पेरिस: ओलीवर गिरौद के रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर फ्रांस ने दोस्ताना मैच में यूक्रेन को 7-1 से करारी शिकस्त दी.
बुधवार को खेले गए इस मैच में फ्रांस के लिए एडुआडरे कमाविंगा ने नौवें, गिरौद ने 24वें और 33वें, मेकोलेंको ने 39वें मिनट में आत्मघाती गोल, टोलिसो ने 65वें, कीलियन एम्बाप्पे ने 82वें और एंटोनियो ग्रिजमैन ने 89वें मिनट में गोल किए. यूक्रेन की ओर से सिगेनकोव ने 53वें मिनट में एकमात्र गोल किया.
-
100 caps for Giroud, he gets two, Les Bleus get 7! And the win...#FRAUKR #FiersdetreBleus pic.twitter.com/KJWiHWWwQi
— French Team ⭐⭐ (@FrenchTeam) October 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">100 caps for Giroud, he gets two, Les Bleus get 7! And the win...#FRAUKR #FiersdetreBleus pic.twitter.com/KJWiHWWwQi
— French Team ⭐⭐ (@FrenchTeam) October 7, 2020100 caps for Giroud, he gets two, Les Bleus get 7! And the win...#FRAUKR #FiersdetreBleus pic.twitter.com/KJWiHWWwQi
— French Team ⭐⭐ (@FrenchTeam) October 7, 2020
अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे गिरौद इन दो गोलों की बदौलत फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, गिरौद ने फ्रांस के लिए अब तक 42 गोल किए हैं और इस मामले में वो माइकल प्लातिनी से आगे निकल गए हैं. प्लातिनी ने 1976 से 1987 तक फ्रांस के लिए 72 मैचों में 41 गोल किए थे.
फ्रांस को अब अपना अगला मुकाबला नेशंस लीग के ग्रुप-3 में रविवार को पुर्तगाल से और यूक्रेन को ग्रुप-4 के मैच में जर्मनी से भिड़ना है.