ETV Bharat / sports

फ्रांस ने यूक्रेन को 7-1 से दी शिकस्त - Michael Platini

फ्रांस के लिए एडुआडरे कमाविंगा, ओलीवर गिरौद, कीलियन एम्बाप्पे और एंटोनियो ग्रिजमैन ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई.

फ्रांस
फ्रांस
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 11:10 PM IST

पेरिस: ओलीवर गिरौद के रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर फ्रांस ने दोस्ताना मैच में यूक्रेन को 7-1 से करारी शिकस्त दी.

बुधवार को खेले गए इस मैच में फ्रांस के लिए एडुआडरे कमाविंगा ने नौवें, गिरौद ने 24वें और 33वें, मेकोलेंको ने 39वें मिनट में आत्मघाती गोल, टोलिसो ने 65वें, कीलियन एम्बाप्पे ने 82वें और एंटोनियो ग्रिजमैन ने 89वें मिनट में गोल किए. यूक्रेन की ओर से सिगेनकोव ने 53वें मिनट में एकमात्र गोल किया.

अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे गिरौद इन दो गोलों की बदौलत फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, गिरौद ने फ्रांस के लिए अब तक 42 गोल किए हैं और इस मामले में वो माइकल प्लातिनी से आगे निकल गए हैं. प्लातिनी ने 1976 से 1987 तक फ्रांस के लिए 72 मैचों में 41 गोल किए थे.

एंटोनियो ग्रिजमैन
एंटोनियो ग्रिजमैन

फ्रांस को अब अपना अगला मुकाबला नेशंस लीग के ग्रुप-3 में रविवार को पुर्तगाल से और यूक्रेन को ग्रुप-4 के मैच में जर्मनी से भिड़ना है.

पेरिस: ओलीवर गिरौद के रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर फ्रांस ने दोस्ताना मैच में यूक्रेन को 7-1 से करारी शिकस्त दी.

बुधवार को खेले गए इस मैच में फ्रांस के लिए एडुआडरे कमाविंगा ने नौवें, गिरौद ने 24वें और 33वें, मेकोलेंको ने 39वें मिनट में आत्मघाती गोल, टोलिसो ने 65वें, कीलियन एम्बाप्पे ने 82वें और एंटोनियो ग्रिजमैन ने 89वें मिनट में गोल किए. यूक्रेन की ओर से सिगेनकोव ने 53वें मिनट में एकमात्र गोल किया.

अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे गिरौद इन दो गोलों की बदौलत फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, गिरौद ने फ्रांस के लिए अब तक 42 गोल किए हैं और इस मामले में वो माइकल प्लातिनी से आगे निकल गए हैं. प्लातिनी ने 1976 से 1987 तक फ्रांस के लिए 72 मैचों में 41 गोल किए थे.

एंटोनियो ग्रिजमैन
एंटोनियो ग्रिजमैन

फ्रांस को अब अपना अगला मुकाबला नेशंस लीग के ग्रुप-3 में रविवार को पुर्तगाल से और यूक्रेन को ग्रुप-4 के मैच में जर्मनी से भिड़ना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.