कोलकाता: मोहन बागान के दो दशक से भी अधिक समय तक महासचिव रहे अंजन मित्रा का शुक्रवार निधन हो गया.
अस्पताल के सूत्रों ने अंजन के निधन के बारे में जानकारी दी. मित्रा 72 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी सुजाता मित्रा और पुत्री सोहिनी मित्रा चौबे है.
मित्रा 2014 में बाइपास सर्जरी के बाद से ही कई परेशानियों से जूझ रहे थे.
अस्पताल के सूत्रों ने कहा, "उन्होंने तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर अंतिम सांस ली. मित्रा मई 1995 में बागान के महासचिव बने थे और अक्टूबर 2018 तक इस पद पर रहे."
मोहन बागान फुटबॉल क्लब 15 अगस्त 1889 को स्थापित किया गया था, इसे भारत का राष्ट्रीय क्लब कहा जाता है और इसे एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल क्लब होने का गौरव भी प्राप्त है.