ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व मैनेजर टॉमी डोचार्टी का हुआ निधन - टॉमी डोचार्टी news

इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर टॉमी डोचार्टी का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया.

Docherty
Docherty
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 7:14 PM IST

वीडियो

लंदन : स्कॉटलैंड फुटबॉल टीम और इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर टॉमी डोचार्टी का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार ने एक बयान में यह जानकारी दी. अपने 27 साल के लंबे करियर में उन्होंने 12 क्लबों को कोचिंग दी.

बयान में कहा गया, "टॉम शांति से चले गए, उनका परिवार उनके घर पर उनके इर्दगिर्द था. वह काफी प्यारे पति, पिता थे. उनकी काफी याद आएगी. हम चाहते हैं कि इस समय हमारी निजता का ख्याल रखा जाएगा. इसके अलावा कोई और टिप्पणी नहीं."

Docherty
टॉमी डोचार्टी

प्रेस्टन नॉर्थ एंड के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर 300 मैच खेलने वाले डोचार्टी 1971-72 में स्कॉटलैंड के मैनेजर रहे. वह हालांकि मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ काम करने के लिए काफी मशहूर रहे. इंग्लिश क्लब के साथ वह 1972 से 1977 तक रहे.

मैनचेस्टर युनाइटेड ने एक बयान में कहा, "हम टॉमी डोचार्टी के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हैं. उन्होंने क्लब को 1977 में एफए कप दिलवाया था. क्लब में सभी लोग टॉमी को श्रद्धंजलि देते हैं."

Last Updated : Jan 1, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.