ETV Bharat / sports

पूर्व फुटबॉल कोच मार्क ने ईरान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए वजह - विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा

ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच मार्क विलमोट्स ने कहा है कि उन्होंने विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा में ईरान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और वे अब फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

Former Iran football coach Marc Wilmots
Former Iran football coach Marc Wilmots
author img

By

Published : May 18, 2020, 2:19 PM IST

तेहरान : मार्क विलमोट्स को पिछले साल मई में ईरान की फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया था लेकिन छह मैचों में टीम के साथ रहने के बाद उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में पद छोड़ दिया था.

Iran football
ईरान की फुटबॉल टीम के खिलाड़ी

मैं फैसले का इंतजार कर रहा हूं

एक समाचार एजेंसी ने विलमोट्स के हवाले से लिखा, "मैंने ईरान के खिलाफ फीफा में शिकायत दर्ज कराई है. मामला चल रहा है और मैं फैसले का इंतजार कर रहा हूं."

विलमोट्स की कोचिंग में ईरान ने 2022 विश्व कप क्वालीफायर में हांगकांग और कम्बोडिया को हराया था लेकिन बहरीन और इराक से हार गया था.

Marc Wilmots
ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच मार्क विलमोट्स

उन्होंने अपना काम बीच में छोड़ा था

ईरान फुटबॉल महासंघ के महासचिव मेहंदी मोहम्मद नबी ने कहा, "विलमोट्स ने फीफा में शिकायत अपने वेतन को लेकर की है लेकिन हम उन्हें उनके गैरजिम्मेदाराना रवैये के लिए पूरा पैसा नहीं देंगे. उन्होंने अपना काम बीच में छोड़ा था."

तेहरान : मार्क विलमोट्स को पिछले साल मई में ईरान की फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया था लेकिन छह मैचों में टीम के साथ रहने के बाद उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में पद छोड़ दिया था.

Iran football
ईरान की फुटबॉल टीम के खिलाड़ी

मैं फैसले का इंतजार कर रहा हूं

एक समाचार एजेंसी ने विलमोट्स के हवाले से लिखा, "मैंने ईरान के खिलाफ फीफा में शिकायत दर्ज कराई है. मामला चल रहा है और मैं फैसले का इंतजार कर रहा हूं."

विलमोट्स की कोचिंग में ईरान ने 2022 विश्व कप क्वालीफायर में हांगकांग और कम्बोडिया को हराया था लेकिन बहरीन और इराक से हार गया था.

Marc Wilmots
ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच मार्क विलमोट्स

उन्होंने अपना काम बीच में छोड़ा था

ईरान फुटबॉल महासंघ के महासचिव मेहंदी मोहम्मद नबी ने कहा, "विलमोट्स ने फीफा में शिकायत अपने वेतन को लेकर की है लेकिन हम उन्हें उनके गैरजिम्मेदाराना रवैये के लिए पूरा पैसा नहीं देंगे. उन्होंने अपना काम बीच में छोड़ा था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.