सिडनी: क्रिस्टल पैलेस और एस्टन विला के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर माइल जेडिनेक ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने लिखा, "मैं पश्चिमी सिडनी का एक युवा लड़का था, जिसका सपना पेशेवर फुटबॉल खेलना था. उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मेरी यात्रा काफी सारे अनुभवों, चुनौतियों और यादों से भरी है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा. मैं उन सभी क्लबों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे ऐसा करने का मौका दिया."
जेडिनेक ने साथ ही कोच, स्पोर्ट स्टाफ और अपने परिवार के प्रति भी आभार जताया. उन्होंने कहा, "कोच, स्टाफ, टीम के साथी, समर्थक आप सभी ने अपनी भूमिका निभाई, इसलिए आपका धन्यवाद. वर्षों तक मेरा साथ देने के लिए मेरे पूरे परिवार का भी बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरे सपनों का पूरा करने के लिए मेरे माता-पिता ने मेरे अंदर विश्वास दिखाया."
जेडिनेक ने क्रिस्टल पैलेस के लिए 2011 से 2016 तक 165 मैच खेले थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 मैच खेले और तीन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे. जेडिनेक ने अक्टूबर 2018 में अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लिया था.