नई दिल्ली: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एडिनसन कवानी के गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां टोटेनहैम को 3-0 से शिकस्त दी.
यूनाईटेड की ओर से रोनाल्डो (39वें मिनट) और कोवानी (64वें मिनट) के अलावा मार्कस रशफोर्ड (86वें मिनट) ने गोल दागा.
चेल्सी ने न्यूकासल यूनाईटेड को 3-0 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर तीन अंक की बढ़त हासिल कर ली है. चेल्सी की ओर से रीसी जेम्स ने दो जबकि जोर्गिन्हो ने एक गोल दागा.
दूसरे स्थान पर चल रहे लीवरपूल को हालांकि दो गोल की बढ़त के बावजूद ब्राइटन के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Video: जोस बटलर के गगनचुंबी छक्के वाली गेंद को चांद समझ बैठे शेन वार्न, जमकर हुए TROLL
गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि आर्सेनल ने लीसेस्टर को 2-0 से हराया.
शीर्ष पर चल रहे चेल्सी के 25 अंक हैं. लीवरपूल 22 अंक के साथ दूसरे जबकि मैनचेस्टर सिटी 20 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.
मैनचेस्टर यूनाईटेड 17 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है.
दूसरी ओर रॉबर्ट लेवानडोवस्की के दो गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में यूनियन बर्लिन को 5-2 से हराया.
बायर्न म्यूनिख की टीम ने इस तरह बोरुसिया मोनशेंग्लाबाख के खिलाफ 0-5 की हार से भी उबरने में सफल रही.
लेवानदोवस्की ने 15वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागने के बाद 23वें मिनट में फ्री किक पर गोल करके बायर्न को 2-0 की बढ़त दिलाई. लेरॉय सेन (34वें मिनट), किंग्सले कोमान (60वें मिनट) और थॉमस म्यूलर (79वें मिनट) ने भी बायर्न की ओर से गोल दागे.
यूनियन बर्लिन की ओर से निको गिबेलमैन (43वें मिनट) और जूलियन रायरसन (65वें मिनट) ने गोल किए.
इस हार के साथ यूनियन बर्लिन का बुंदेसलीगा के लगातार 21 घरेलू मैचों में अजेय अभियान भी थम गया.
बुंदेसलीगा के नौ मैचों में आठवीं जीत के साथ बायर्न की टीम ने अंक तालिका के शीर्ष पर बोरुसिया डोर्टमंड पर एक अंक की बढ़त बना ली है.