लंदन : अमेरिका में अश्वेस्त शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद 'ब्लैक लाइव मैटर' नाम से आंदोलन पूरे विश्व में जोर पकड़ रहा है. वेंगर ने कहा कि फुटबॉल में खिलाड़ी को उसकी योग्यता के आधार पर खेलने का मौका मिलता है और इसलिए इसे एक उदाहरण के तौर पर लिया जाता है.
वेंगर ने एक स्पोर्टस चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं कहूंगा कि फुटबॉल स्वाभाविक रूप से नस्लवाद विरोधी है."
उन्होंने कहा, "क्यों? क्योंकि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इंग्लैंड के राजा के बेटे हैं या आप गोरे और काले हैं. अगर आप खेलने में अच्छे हैं तो आप खेल सकते हैं. मैं ये कहूंगा कि फुटबॉल एक उदाहरण है कि इस समाज को किस तरह से काम करना चाहिए क्योंकि ये योग्यता और काबिलियत के दम पर खेला जाता है. अगर आप अच्छे हैं तो खेलेंगे."
यूरोप के तमाम फुटबॉलरों ने ब्लैक लाइव मूवमेंट के समर्थन में आवाज उठाई है. युवा इंग्लैंड के विंगर जादोन सांचो ने भी बोरूसिया डॉर्टमुंड के पैडेरबोर्न के खिलाफ मैच के दौरान एक शक्तिशाली संदेश भेजा। सांचो, जिन्होंने खेल में हैट्रिक लगाई, ने अपनी टी-शर्ट पर 'जस्टिस फॉर जॉर्ज फ्लॉयड' संदेश प्रकट किया, जो दुनिया भर में प्रसारित किया गया था.