असुनसियोन (पराग्वे): रोमेलु लुकाकू के शानदार गोल की बदौलत विश्व रैंकिंग की नंबर वन टीम बेल्जियम ने फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर मुकाबले में चेक गणराज्य को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में लुकास प्रोवोड ने 50वें मिनट में ही गोल करके चेक गणराज्य को 1-0 से आगे कर दिया और हाफ टाइम तक इस स्कोर को कायम रखा.
यह भी पढ़ें- भारत का दो और स्वर्ण के साथ निशानेबाजी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
लेकिन दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ देर बाद ही लुकाकू ने 60वें मिनट में बेहतरीन गोल करते हुए बेल्जियम को 1-1 की बराबरी दिला दी. इंटर मिलान के स्ट्राइकर लुकाकू का बेल्जियम के लिए 91 मैचों में 59वां गोल था. वो पिछले 31 इंटरनेशनल मैच में 36 गोल दाग चुके हैं.
दोनों टीमें विश्व कप क्वालीफायर में अपने शुरूआती मुकाबले जीत चुकी है. बेल्जियम ने अपने पहले मुकाबले में बुधवार को वेल्स को 3-1 से और चेक गणराज्य ने अपने पहले मुकाबले में एस्तोनिया को 6-2 से हराया था.