दोहा: फ्रांस ने आज ही के दिन 15 जुलाई 2018 को लुजिंकी स्टेडियम में फीफा विश्व कप ट्रॉफी उठाया था और वो मंजर आज भी हमारी आंखों के सामने ताजा है. उस ऐतिहासिक जीत के ठीक दो साल बाद कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 के मैचों का कार्यक्रम जारी किया गया.
सबसे अहम बात ये है कि विश्व कप 2022 का आयोजन पहली बार मध्य-पूर्व में हो रहा है और यहां होने वाले किसी भी मैच का समय भारतीय दर्शकों के अनुकूल होता है. वे बिना किसी परेशानी के इन मैचों का लुत्फ ले सकते हैं.
-
🚨 2022 #WORLDCUP MATCH SCHEDULE 🚨
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🏆 It all starts in Qatar on Monday 21 November 2022 🌏
🗓️👉 https://t.co/tIvYvRoy5j pic.twitter.com/yQvgGczszK
">🚨 2022 #WORLDCUP MATCH SCHEDULE 🚨
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 15, 2020
🏆 It all starts in Qatar on Monday 21 November 2022 🌏
🗓️👉 https://t.co/tIvYvRoy5j pic.twitter.com/yQvgGczszK🚨 2022 #WORLDCUP MATCH SCHEDULE 🚨
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 15, 2020
🏆 It all starts in Qatar on Monday 21 November 2022 🌏
🗓️👉 https://t.co/tIvYvRoy5j pic.twitter.com/yQvgGczszK
टूर्नामेंट का पहला मैच 21 नवम्बर, 2022 को भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से अल बायत स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम का डिजाइन और नाम गल्फ रीजन में रहने वाले नार्मेडिक लोगों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले पारंपरिक टेंट्स के आधार पर किया गया है. इस स्टेडियम की क्षमता 60 हजार है.
ग्रुप मैचों का आयोजन भारतीय समयानुसार 3:30, 6:30, 9:30 (रात) और 12:30 (देर रात) बजे से रखा गया है. इसके बाद ग्रुप मैचों के अंतिम राउंड के मैचों का आयोजन 8:30 और 12:30 बजे रखा गया है. खलीफा स्टेडियम में 17 दिसम्बर को तीसरे स्थान का प्लेआफ मैच होगा जबकि फाइनल 18 दिसम्बर को 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.
सभी टीमों को मैचों के बीच समुचित आराम देने के लिए ग्रुप स्तर को 12 दिनों का निर्धारित किया गया है. दिन में चार मैच होंगे. इससे फैन्स को अधिक से अधिक मैचों के रोमांच का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा.
टूर्नामेंट के काम्पैक्ट नेचर को देखते हुए कतर में एक आयोजन स्थल से दूसरे आयोजन स्थल तक जाने के लिए हवाई यात्रा की जरूरत नहीं होगी. इससे मीडिया, टीमों और यहां तक कि फैन्स को अपना कार्यक्रम तय करने में आसानी होगी.
भारतीयों के लिए कतर हमेशा से प्रिय रहा है. बीते कुछ सालों में बड़ी संख्या में भारतीयों ने कतर का दौरा किया है. साल 2019 में 385,148 भारतीय कतर पहुंचे, जो दूसरे स्थान पर काबिज ब्रिटेन (133,418) से काफी अधिक है. 2017 के बाद से भारतीयों को स्टेट ऑफ कतर में आन अराइवल वीजा मिल रहा है और इसका भारतीय खूब लुत्फ ले रहे हैं. इससे भी खास बात ये है कि कतर की कुल जनसंख्या में 25 फीसदी भारतीय हैं.