ज्यूरिख : फीफा की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले 14 अगस्त को जब नई रैंकिंग जारी हुई थी, तो उस समय भारतीय महिला फुटबॉल टीम 1432 अंकों के साथ 55वें नंबर पर थी लेकिन अब भी टीम के अंक बराबर ही है और दो स्थानों का फायदा हुआ है और वो 53वें नंबर पर पहुंच गई है. टीम अब टॉप-50 में लौटने से तीन स्थान दूर है.
-
📈📈📈
— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) December 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
⬆️ The only way is up for Malta, Northern Ireland, Botswana and Finland after some major gains on the #FIFARanking 👏
📊👉 https://t.co/Lw76BBzlCI pic.twitter.com/cZm4ACIUbr
">📈📈📈
— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) December 18, 2020
⬆️ The only way is up for Malta, Northern Ireland, Botswana and Finland after some major gains on the #FIFARanking 👏
📊👉 https://t.co/Lw76BBzlCI pic.twitter.com/cZm4ACIUbr📈📈📈
— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) December 18, 2020
⬆️ The only way is up for Malta, Northern Ireland, Botswana and Finland after some major gains on the #FIFARanking 👏
📊👉 https://t.co/Lw76BBzlCI pic.twitter.com/cZm4ACIUbr
भारतीय टीम के अलावा वेनेजुएला को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वो 55वें नंबर पर आ गई है. अमेरिका 2192 अंकों के साथ टॉप पर कायम है. उनके बाद जर्मनी दूसरे नंबर पर, फ्रांस तीसरे नंबर पर और नीदरलैंडस चौथे नंबर पर कायम है। शीर्ष आठ में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पुरुष रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 104वें स्थान पर कायम है. भारत के अभी 1187 अंक है और उसे न तो एक भी अंक का नुकसान हुआ है और ना ही फायदा. बेल्जियम की टीम पहले, फ्रांस दूसरे, ब्राजील तीसरे पायदान और उरुग्वे चौथे तथा क्रोएशिया पांचवें स्थान पर काबिज है.
रशफोर्ड ने FIFA Award हासिल करने के बाद मैनचेस्टर सिटी को जीत दिलाई
कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्थगित है. ऐसे में टॉप-50 में किसी भी टीम की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोरोनावायरस के बाद भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलिफाइंग में अपना मैच एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ आठ अक्टूबर को खेलना था, जिसे स्थगित कर दिया गया था.