दोहा: भारत के फुटबॉल खिलाड़ी अनिरूद्ध थापा को अगले महीने फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में भारत के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है.
सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को कतर के खिलाफ तीन जून, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ क्रमश: सात और 15 जून को मुकाबले खेलने हैं.
थापा ने कहा, "हमें पता है कि कतर मैच के लिए उत्सुक हैं. लेकिन हम फील्ड पर बेहतर करने की कोशिश करेंगे. हमें अपनी क्षमता पर भरोसा है."
इंडियन सुपर लीग (ISL) में चेन्नईयन एफसी के लिए खेलने वाले थापा ने कहा कि देश के लिए खेलना एक अलग तरह का अनुभव है.
थापा ने कहा, "राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना अपने आप में एक अलग तरह का अनुभव है. मैंने जो कुछ भी सीखा उसे युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करूंगा। अंत में हम बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं."
उन्होंने कहा, "मैंने कभी शिखर पर पहुंचने के बारे में नहीं सोचा. मुझे इसे हासिल करने में अभी लंबा रास्ता तय करना है और इसके लिए मुझे सुधार करने की जरूरत है."