ETV Bharat / sports

COVID-19: अगले साल फरवरी में होगा फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन -  फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप news

कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप अब अगले साल भारत में ही 17 फरवरी से सात मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की.

U-17 Women's World Cup
U-17 Women's World Cup
author img

By

Published : May 12, 2020, 5:13 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने मंगलवार को पुष्टि की कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च तक किया जाएगा.

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने महामारी से पैदा हुई परिस्थितियों का गहन मूल्यांकन करने के बाद मंगलवार को यह फैसला किया.

पहले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन इस साल दो से 21 नवंबर के बीच भारत के पांच शहरों में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अप्रैल में इसे स्थगित कर दिया गया था.

फीफा, FIFA, U-17 Women's World Cup
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप

एलओसी ने एक बयान में कहा, "फीफा की घोषणा के बाद, एआईएफएफ और एलओसी को भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की नई तारीखों की पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है. अब इसका आयोजन अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च से तक होगा."

समिति ने कहा, "हम अब एक अद्भुत टूर्नामेंट की मेजबानी करने की उम्मीद कर रहे हैं जोकि भारत में महिलाओं के फुटबॉल को बढ़ावा देने का एक सही मंच बनेगा. सभी मेजबान शहरों ने अभी तक बहुत प्रयास और प्रतिबद्धता दिखाया है. हम खुश हैं कि नई तारीखें उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा."

फीफा, FIFA, U-17 Women's World Cup
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

फीफा ने घोषणा की कि टूर्नामेंट के मूल पात्रता मानदंड बने रहेंगे और इस तरह से उसने एक जनवरी 2003 या उसके बाद और 31 दिसंबर 2005 या उससे पहले जन्में खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की छूट दे दी.

फीफा ने बयान में कहा, "कोविड-19 महामारी के प्रभाव और फीफा परिसंघ कोविड-19 कार्य समूह की सिफारिशों के गहन मूल्यांकन के बाद फीफा परिषद ब्यूरो ने टूर्नामेंट के लिए प्रस्तावित नयी तिथियों की पुष्टि करने का फैसला किया."

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप देश के पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में खेले जाने हैं. इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी.

फीफा, FIFA, U-17 Women's World Cup
फीफा

बता दें कि कोरोनावायरस महामारी का कहर देश और दुनिया में लगातार जारी है. दुनियाभर में कोरोना की वजह से अबतक 2.9 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना के अबतक 67152 केस सामने आए हैं, जिनमें से 2206 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20916 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने मंगलवार को पुष्टि की कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च तक किया जाएगा.

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने महामारी से पैदा हुई परिस्थितियों का गहन मूल्यांकन करने के बाद मंगलवार को यह फैसला किया.

पहले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन इस साल दो से 21 नवंबर के बीच भारत के पांच शहरों में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अप्रैल में इसे स्थगित कर दिया गया था.

फीफा, FIFA, U-17 Women's World Cup
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप

एलओसी ने एक बयान में कहा, "फीफा की घोषणा के बाद, एआईएफएफ और एलओसी को भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की नई तारीखों की पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है. अब इसका आयोजन अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च से तक होगा."

समिति ने कहा, "हम अब एक अद्भुत टूर्नामेंट की मेजबानी करने की उम्मीद कर रहे हैं जोकि भारत में महिलाओं के फुटबॉल को बढ़ावा देने का एक सही मंच बनेगा. सभी मेजबान शहरों ने अभी तक बहुत प्रयास और प्रतिबद्धता दिखाया है. हम खुश हैं कि नई तारीखें उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा."

फीफा, FIFA, U-17 Women's World Cup
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

फीफा ने घोषणा की कि टूर्नामेंट के मूल पात्रता मानदंड बने रहेंगे और इस तरह से उसने एक जनवरी 2003 या उसके बाद और 31 दिसंबर 2005 या उससे पहले जन्में खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की छूट दे दी.

फीफा ने बयान में कहा, "कोविड-19 महामारी के प्रभाव और फीफा परिसंघ कोविड-19 कार्य समूह की सिफारिशों के गहन मूल्यांकन के बाद फीफा परिषद ब्यूरो ने टूर्नामेंट के लिए प्रस्तावित नयी तिथियों की पुष्टि करने का फैसला किया."

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप देश के पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में खेले जाने हैं. इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी.

फीफा, FIFA, U-17 Women's World Cup
फीफा

बता दें कि कोरोनावायरस महामारी का कहर देश और दुनिया में लगातार जारी है. दुनियाभर में कोरोना की वजह से अबतक 2.9 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना के अबतक 67152 केस सामने आए हैं, जिनमें से 2206 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20916 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.