ETV Bharat / sports

LA-LIGA : मेसी की हैट्रिक से बार्सिलोना ने सेल्टा को 4-1 से हराया - LALIGA SANTENDER NEWS

ला लीगा सेंटेन्डर फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में एफसी बार्सिलोना ने सेल्टा को 4-1 से हरा दिया है. इस मैच में स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने 3 गोल दागे.

BARCA
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 5:01 PM IST

मैड्रिड : स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की शानदार हैट्रिक से एफसी बार्सिलोना ने सेल्टा वीगो को शनिवार काल खेले गए मुकाबले में 4-1 से हराकर ला लीगा सेंटेन्डर के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा.

मेसी ने अपनी हैट्रिक में दो गोल फ्री किक पर और एक गोल पेनल्टी पर किया. मैच में बार्सिलोना ने मेसी के पेनल्टी पर किए गए गोल से बढ़त बनाई थी जबकि सेल्टा ने आधे समय से तीन मिनट पहले लुकास ओलोजा के फ्री किक पर किये गए गोल से बराबरी हासिल की थी.

मैच के दौरान सेल्टा के खिलाड़ी और लियोनल मेसी
मैच के दौरान सेल्टा के खिलाड़ी और लियोनल मेसी

ये भी पढ़े- AFC अंडर-19 चैम्पियनशिप क्वालीफायर में अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत

मेसी के फाउल से सेल्टा को फ्री किक मिली थी. मेसी ने इस गलती की भरपाई करते हुए पहले हाफ में तीन मिनट गुजरने के बाद यही कारनामा दोहराते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की और बार्सिलोना को 3-1 से आगे कर दिया.

बार्सिलोना का चौथा गोल एनटोयन ग्रीजमैन ने मैच समाप्ति से 6 मिनट पहले किया. बार्सीलोना ने ये मुकाबवा 4-1 के बड़े अंतर से जीत लिया.

मैड्रिड : स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की शानदार हैट्रिक से एफसी बार्सिलोना ने सेल्टा वीगो को शनिवार काल खेले गए मुकाबले में 4-1 से हराकर ला लीगा सेंटेन्डर के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा.

मेसी ने अपनी हैट्रिक में दो गोल फ्री किक पर और एक गोल पेनल्टी पर किया. मैच में बार्सिलोना ने मेसी के पेनल्टी पर किए गए गोल से बढ़त बनाई थी जबकि सेल्टा ने आधे समय से तीन मिनट पहले लुकास ओलोजा के फ्री किक पर किये गए गोल से बराबरी हासिल की थी.

मैच के दौरान सेल्टा के खिलाड़ी और लियोनल मेसी
मैच के दौरान सेल्टा के खिलाड़ी और लियोनल मेसी

ये भी पढ़े- AFC अंडर-19 चैम्पियनशिप क्वालीफायर में अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत

मेसी के फाउल से सेल्टा को फ्री किक मिली थी. मेसी ने इस गलती की भरपाई करते हुए पहले हाफ में तीन मिनट गुजरने के बाद यही कारनामा दोहराते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की और बार्सिलोना को 3-1 से आगे कर दिया.

बार्सिलोना का चौथा गोल एनटोयन ग्रीजमैन ने मैच समाप्ति से 6 मिनट पहले किया. बार्सीलोना ने ये मुकाबवा 4-1 के बड़े अंतर से जीत लिया.

Intro:Body:

LA-LIGA : मेसी की हैट्रिक से बार्सिलोना ने सेल्टा को 4-1 से हराया







ला लीगा सेंटेन्डर फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में एफसी बार्सिलोना ने सेल्टा को 4-1 से हरा दिया है. इस मैच में स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने 3 गोल दागे.





मैड्रिड : स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की शानदार हैट्रिक से एफसी बार्सिलोना ने सेल्टा वीगो को शनिवार काल खेले गए मुकाबले में 4-1 से हराकर ला लीगा सेंटेन्डर के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा.

मेसी ने अपनी हैट्रिक में दो गोल फ्री किक पर और एक गोल पेनल्टी पर किया. मैच में बार्सिलोना ने मेसी के पेनल्टी पर किए गए गोल से बढ़त बनाई थी जबकि सेल्टा ने आधे समय से तीन मिनट पहले लुकास ओलोजा के फ्री किक पर किये गए गोल से बराबरी हासिल की थी.

मेसी के फाउल से सेल्टा को फ्री किक मिली थी. मेसी ने इस गलती की भरपाई करते हुए पहले हाफ में तीन मिनट गुजरने के बाद यही कारनामा दोहराते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की और बार्सिलोना को 3-1 से आगे कर दिया.

बार्सिलोना का चौथा गोल एनटोयन ग्रीजमैन ने मैच समाप्ति से 6 मिनट पहले किया. बार्सीलोना ने ये मुकाबवा 4-1 के बड़े अंतर से जीत लिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.