ETV Bharat / sports

रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के फैंस कोच और उनके बेटे के निलंबन से निराश

प्रशंसकों ने क्लब के मुख्यालय में एकत्रित होकर टीम के प्रति एकजुटता दिखायी जो कोलकाता में आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में खेल रही है. इस समय टीम तालिका में चौथे स्थान पर है.

रीय
रीय
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 6:36 AM IST

श्रीनगर : रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के प्रशंसकों ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति के क्लब के कोच डेविड रोबर्टसन और उनके बेटे पर चार मैचों के निलंबन के फैसले पर निराशा व्यक्त की है.

प्रशंसकों ने यहां क्लब के मुख्यालय में एकत्रित होकर टीम के प्रति एकजुटता दिखायी जो कोलकाता में आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में खेल रही है. इस समय टीम तालिका में चौथे स्थान पर है.

रोबर्टसन और उनके बेटे मेसन रोबर्टसन पर इंडियन एरोज के खिलाफ आई लीग फुटबॉल मुकाबले में रैफरी को अपशब्द कहने के लिये शनिवार को दो-दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया और उन्हें चार मैचों के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया.

रीयल कश्मीर के समर्थक कैसर अहमद ने कहा कि समिति का यह कड़ा फैसला है.

यह भी पढ़ें- PSL में COVID-19 संक्रमण के फैलने की जांच करेगा मेडिकल पैनल

उन्होंने कहा, "कश्मीर का शीर्ष क्लब रीयल कश्मीर है. यह कुछ ही वर्षों में सभी शीर्ष क्लबों में एक बन गया है. इस फैसले से हम सभी काफी निराश हैं. रीयल कश्मीर की वजह से ही कश्मीर में इतने सारे बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं."

श्रीनगर : रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के प्रशंसकों ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति के क्लब के कोच डेविड रोबर्टसन और उनके बेटे पर चार मैचों के निलंबन के फैसले पर निराशा व्यक्त की है.

प्रशंसकों ने यहां क्लब के मुख्यालय में एकत्रित होकर टीम के प्रति एकजुटता दिखायी जो कोलकाता में आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में खेल रही है. इस समय टीम तालिका में चौथे स्थान पर है.

रोबर्टसन और उनके बेटे मेसन रोबर्टसन पर इंडियन एरोज के खिलाफ आई लीग फुटबॉल मुकाबले में रैफरी को अपशब्द कहने के लिये शनिवार को दो-दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया और उन्हें चार मैचों के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया.

रीयल कश्मीर के समर्थक कैसर अहमद ने कहा कि समिति का यह कड़ा फैसला है.

यह भी पढ़ें- PSL में COVID-19 संक्रमण के फैलने की जांच करेगा मेडिकल पैनल

उन्होंने कहा, "कश्मीर का शीर्ष क्लब रीयल कश्मीर है. यह कुछ ही वर्षों में सभी शीर्ष क्लबों में एक बन गया है. इस फैसले से हम सभी काफी निराश हैं. रीयल कश्मीर की वजह से ही कश्मीर में इतने सारे बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं."

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.