ETV Bharat / sports

ईडन हैजार्ड ने कोच मॉरिजियो सारी की प्रशंसा की - ईडन हैजार्ड

इंग्लिश क्लब चेल्सी के स्टार फारवर्ड ईडन हैजार्ड ने टीम के मुख्य कोच मॉरिजियो सारी की प्रशंसा करते हुए कहा वे दोनों फुटबाल के बारे में एक ही तरह से सोचते हैं.

Eden Hazard
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 4:38 PM IST

हैदराबाद: चेल्सी की टीम इस सीजन 'सारी बॉल' नामक फुटबाल फिलॉशफी को अपनाकर मुकाबले खेल रही है. क्लब के कई प्रशंसकों ने खराब नजीतों के बाद सारी आलोचना की लेकिन हैजार्ड ऐसा नहीं मानते.

आपको बता दें कि 28 वर्षीय हैजार्ड ने कहा कि एक-दूसरे को समझना आसान है. आकड़ों के हिसाब से यह मेरा बेस्ट सीजन है और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जिस तरह से सारी फुटबाल के बारे में सोचते हैं, मैं भी उसी तरह से सोचता हूं.

कोच मॉरिजियो सारी और ईडन हैजार्ड मैच के बाद
कोच मॉरिजियो सारी और ईडन हैजार्ड मैच के बाद

हैजार्ड ने ये भी कहा हमें कभी-कभी हार झेलनी पड़ी, लेकिन अंत वह मेरी तरह ही चेल्सी को फुटबाल खेलते हुए देखना चाहते हैं. मेरे ख्याल में वह बेहतरीन कोच हैं, कोंटे के जाने के बाद यह आसान नहीं था. वह यहां फुटबाल को लेकर अपने विचारों के साथ आए और मैं समझता हूं कि हमने अच्छा काम किया है. फुटबाल खेलना आसान नहीं, लेकिन अब हमने उनकी रणनीति को समझना शुरू कर दिया है.

चेल्सी फिलहाल 66 अंकों के साथ ईपीएल की तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है. हैजार्ड ने कहा कि मैं कोंटे और मोरिन्हो से अलग हुं. सब कुछ बदलना आसान नहीं है, लेकिन पिछले दो-तीन सप्ताह में हमने दर्शाया है कि हम चीजों को बदलने में कामयाब रहे हैं. हम इस सीजन का बेहतरीन अंत करना चाहते हैं.

हैदराबाद: चेल्सी की टीम इस सीजन 'सारी बॉल' नामक फुटबाल फिलॉशफी को अपनाकर मुकाबले खेल रही है. क्लब के कई प्रशंसकों ने खराब नजीतों के बाद सारी आलोचना की लेकिन हैजार्ड ऐसा नहीं मानते.

आपको बता दें कि 28 वर्षीय हैजार्ड ने कहा कि एक-दूसरे को समझना आसान है. आकड़ों के हिसाब से यह मेरा बेस्ट सीजन है और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जिस तरह से सारी फुटबाल के बारे में सोचते हैं, मैं भी उसी तरह से सोचता हूं.

कोच मॉरिजियो सारी और ईडन हैजार्ड मैच के बाद
कोच मॉरिजियो सारी और ईडन हैजार्ड मैच के बाद

हैजार्ड ने ये भी कहा हमें कभी-कभी हार झेलनी पड़ी, लेकिन अंत वह मेरी तरह ही चेल्सी को फुटबाल खेलते हुए देखना चाहते हैं. मेरे ख्याल में वह बेहतरीन कोच हैं, कोंटे के जाने के बाद यह आसान नहीं था. वह यहां फुटबाल को लेकर अपने विचारों के साथ आए और मैं समझता हूं कि हमने अच्छा काम किया है. फुटबाल खेलना आसान नहीं, लेकिन अब हमने उनकी रणनीति को समझना शुरू कर दिया है.

चेल्सी फिलहाल 66 अंकों के साथ ईपीएल की तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है. हैजार्ड ने कहा कि मैं कोंटे और मोरिन्हो से अलग हुं. सब कुछ बदलना आसान नहीं है, लेकिन पिछले दो-तीन सप्ताह में हमने दर्शाया है कि हम चीजों को बदलने में कामयाब रहे हैं. हम इस सीजन का बेहतरीन अंत करना चाहते हैं.

Intro:Body:

इंग्लिश क्लब चेल्सी के स्टार फारवर्ड ईडन हैजार्ड ने टीम के मुख्य कोच मॉरिजियो सारी की प्रशंसा करते हुए कहा वे दोनों फुटबाल के बारे में एक ही तरह से सोचते हैं.



हैदराबाद: चेल्सी की टीम इस सीजन 'सारी बॉल' नामक फुटबाल फिलॉशफी को अपनाकर मुकाबले खेल रही है. क्लब के कई प्रशंसकों ने खराब नजीतों के बाद सारी आलोचना की लेकिन हैजार्ड ऐसा नहीं मानते.



आपको बता दें कि 28 वर्षीय हैजार्ड ने कहा कि एक-दूसरे को समझना आसान है. आकड़ों के हिसाब से यह मेरा बेस्ट सीजन है और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जिस तरह से सारी फुटबाल के बारे में सोचते हैं, मैं भी उसी तरह से सोचता हूं.



हैजार्ड ने ये भी कहा हमें कभी-कभी हार झेलनी पड़ी, लेकिन अंत वह मेरी तरह ही चेल्सी को फुटबाल खेलते हुए देखना चाहते हैं. मेरे ख्याल में वह बेहतरीन कोच हैं, कोंटे के जाने के बाद यह आसान नहीं था. वह यहां फुटबाल को लेकर अपने विचारों के साथ आए और मैं समझता हूं कि हमने अच्छा काम किया है. फुटबाल खेलना आसान नहीं, लेकिन अब हमने उनकी रणनीति को समझना शुरू कर दिया है.



चेल्सी फिलहाल 66 अंकों के साथ ईपीएल की तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है. हैजार्ड ने कहा कि मैं कोंटे और मोरिन्हो से अलग हुं. सब कुछ बदलना आसान नहीं है, लेकिन पिछले दो-तीन सप्ताह में हमने दर्शाया है कि हम चीजों को बदलने में कामयाब रहे हैं. हम इस सीजन का बेहतरीन अंत करना चाहते हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.