मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार रात नौवें दौर के मैच में क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से पराजित किया. सिटी के लिए इस मैच में ब्राजील के स्ट्राइकर गेब्रियल जीजस और अनुभवी मिडफील्डर डेविड सिल्वा ने गोल किया.
इस जीत के बाद दूसरे पायदान पर काबिज सिटी के कुल 19 अंक है. पैलेस 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है.
हालांकि, दोनों टीमों के बीच मैच के शुरुआत में कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन पहले गोल के बाद मुकाबला पूरी तरह से बदल गया.
मैच के 39वें मिनट में जेसुस ने बर्नाडो सिल्वा के क्रॉस पर हेडर के जरिए गोल करते हुए सिटी को बढ़त दिलाई.
इसके दो मिनट बाद ही, रहीम स्टर्लिग ने 18 गज के बॉक्स में मौजूद सिल्वा को बेहतरीन पास दिया. सिल्वा ने मौके को गंवाया नहीं और गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
दूसरे हाफ में सिटी का दबदबा देखने को मिला. मौजूदा चैम्पियन ने ज्यादा बॉल पोजेशन भी रखा, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई.