ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर सिटी की कप्तानी करेंगे डेविड सिल्वा, पेप गुआर्डियोला ने दी जानकारी

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 1:16 PM IST

मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गुआर्डियोला इस बात पुष्टि की है कि विंसेंट कंपनी के कप्तानी छोड़ने के बाद अब क्लब की कमान डेविड सिल्वा संभालेंगे.

SILVA

लीड्स : फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गुआर्डियोला ने इस बात की जानकारी दी है कि डेविड सिल्वा क्लब के नए कप्तान होंगे. इससे पहले विंसेंट कंपनी ने क्लब के कप्तान का पद छोड़ा था. मैनेजर गुआर्डियोला ने मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की थी.

गुआर्डियोला ने कहा,"डेविड सिल्वा हमारे कप्तान होंगे. कप्तान को वैसा ही होना चाहिए जैसा वो है. डेविड यहां एक दशक से है, उसको क्लब और प्रीमियर लीग के बारे में सब पता है."

मैनचेस्टर सिटी का ट्वीट
मैनचेस्टर सिटी का ट्वीट
आपको बता दें कि स्पेन के 33 वर्षीय सिल्वा वेलेंसिया के लिए भी खेल चुके हैं. साल 2010 में उन्होंने मैनचेस्टर सिटी का दामन थामा था और अभी तक वे मैनचेस्टर सिटी के लिए ही खेल रहे हैं. मैनचेस्टर सिटी के लिए उन्होंने अब तक कुल 70 गोल किए हैं. वहीं, अपने देश की टीम के लिए उन्होंने साल 2006 से लेकर साल 2018 तक कुल 35 गोल किए हैं.

यह भी पढ़ें- प्रीमियर लीग में लिवरपूल की विजयी शुरुआत

गौरतलब है कि अब तक मैनचेस्टर सिटी की कप्तानी बेल्जियम के खिलाड़ी विंसेंट कंपनी के हाथ में थी. विंसेंट ने अपना क्लब करियर एंडरलेक्ट एफसी से शुरू किया था और वे अब मैनचेस्टर सिटी छोड़ कर दोबारा एंडरलेक्ट में चले गए हैं. विंसेंट ने एंडरलेक्ट और मैनचेस्टर सिटी के अलावा हैमबर्ग के लिए भी खेला है.

लीड्स : फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गुआर्डियोला ने इस बात की जानकारी दी है कि डेविड सिल्वा क्लब के नए कप्तान होंगे. इससे पहले विंसेंट कंपनी ने क्लब के कप्तान का पद छोड़ा था. मैनेजर गुआर्डियोला ने मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की थी.

गुआर्डियोला ने कहा,"डेविड सिल्वा हमारे कप्तान होंगे. कप्तान को वैसा ही होना चाहिए जैसा वो है. डेविड यहां एक दशक से है, उसको क्लब और प्रीमियर लीग के बारे में सब पता है."

मैनचेस्टर सिटी का ट्वीट
मैनचेस्टर सिटी का ट्वीट
आपको बता दें कि स्पेन के 33 वर्षीय सिल्वा वेलेंसिया के लिए भी खेल चुके हैं. साल 2010 में उन्होंने मैनचेस्टर सिटी का दामन थामा था और अभी तक वे मैनचेस्टर सिटी के लिए ही खेल रहे हैं. मैनचेस्टर सिटी के लिए उन्होंने अब तक कुल 70 गोल किए हैं. वहीं, अपने देश की टीम के लिए उन्होंने साल 2006 से लेकर साल 2018 तक कुल 35 गोल किए हैं.

यह भी पढ़ें- प्रीमियर लीग में लिवरपूल की विजयी शुरुआत

गौरतलब है कि अब तक मैनचेस्टर सिटी की कप्तानी बेल्जियम के खिलाड़ी विंसेंट कंपनी के हाथ में थी. विंसेंट ने अपना क्लब करियर एंडरलेक्ट एफसी से शुरू किया था और वे अब मैनचेस्टर सिटी छोड़ कर दोबारा एंडरलेक्ट में चले गए हैं. विंसेंट ने एंडरलेक्ट और मैनचेस्टर सिटी के अलावा हैमबर्ग के लिए भी खेला है.

Intro:Body:

मैनचेस्टर सिटी की कप्तानी करेंगे डेविड सिल्वा, पेप गुआर्डियोला ने दी जानकारी





लीड्स : फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गुआर्डियोला ने इस बात की जानकारी दी है कि डेविड सिल्वा क्लब के नए कप्तान होंगे. इससे पहले विंसेंट कंपनी ने क्लब के कप्तान का पद छोड़ा था. मैनेजर गुआर्डियोला ने मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की थी.

गुआर्डियोला ने कहा,"डेविड सिल्वा हमारे कप्तान होंगे. कप्तान को वैसा ही होना चाहिए जैसा वो है. डेविड यहां एक दशक से है, उसको क्लब और प्रीमियर लीग के बारे में सब पता है."

आपको बता दें कि स्पेन के 33 वर्षीय सिल्वा वेलेंसिया के लिए खेल चुके हैं. साल 2010 में उन्होंने मैनचेस्टर सिटी का दामन थामा था और अभी तक वे मैनचेस्टर सिटी के लिए ही खेल रहे हैं. मैनचेस्टर सिटी के लिए उन्होंने अब तक कुल 70 गोल किए हैं.

वहीं, अपने देश की टीम के लिए उन्होंने साल 2006 से लेकर साल 2018 तक कुल 35 गोल किए हैं. गौरतलब है कि अब तक मैनचेस्टर सिटी की कप्तानी बेल्जियम के खिलाड़ी विंसेंट कंपनी के हाथ में थी. विंसेंट ने अपना क्लब करियर एंडरलेक्ट एफसी से शुरू किया था और वे अब मैनचेस्टर सिटी छोड़ कर दोबारा एंडरलेक्ट में चले गए हैं. विंसेंट ने एंडरलेक्ट और मैनचेस्टर सिटी के अलावा हैमबर्ग के लिए भी खेला है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.