तुरीन: इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंतस के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने खाते में एक और रिकॉर्ड डाला है. वह इटेलियन सेरी-ए के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाली फुटबॉलर हैं. 35 वर्षीय इस फुटबॉलर ने रुई कोस्टा का रिकॉर्ड तोड़ा.
रोनाल्डो ने यह मुकाम बोलोग्ना के खिलाफ मिली जीत के दौरान हासिल किया. इस मैच में जुवेंतस ने 2-0 से जीत हासिल की जिसमें से एक गोल रोनाल्डो ने किया.
मीडिया रिपोर्ट के के मुताबिक, कोविड-19 के बाद दोबारा शुरू हुई सेरी-ए में यह जुवेंतस का पहला मैच था.
सेनी-ए में अब रोनाल्डो के 54 मैचों में 43 गोल हो गए हैं. वह स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड से 2018 में इटली के क्लब में आए थे.
सीरी ए टूर्नामेंट में यूवेंटस की ओर से खेलते हुए यह रोनाल्डो का 43वां और मौजूदा सीजन का 22वां गोल था. 2018 में उन्होंने यूवेंटस के लिए 21 गोल दागे थे.
वहीं, कोस्टा ने 1996 से 2004 तक मिलान और फियोरेंटिना के लिए खेलते हुए 339 मैचों में 42 गोल किए थे.
यह रिकॉर्ड तब रोनाल्डो के खाते में आया है जब उनकी हाल ही में कोपा इटालिया में नापोली के हाथों मिली हार के बाद उनकी आलोचना हो रही थी.
स्पेनिश लीग ला-लीगा में रीयल मैड्रिड की तरफ से खेल चुके रोनाल्डो 292 मैच में सर्वाधिक 311 गोल करने वाले पुर्तगाली हैं.
जुवेंतस के मैनेजर माउरिजियो सारी ने कहा था बोलोग्नो के खिलाफ हुए मैच के बाद कहा था कि रोनाल्डो को कोविड-19 के ब्रेक के बाद अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी करने का समय चाहिए.
बता दें कि बोलोग्ना के खिलाफ हुए इम मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा पाउलो डायबला ने गोल किए. रोनाल्डो ने 23वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला जबकि डायबाला ने 36वें मिनट में गोल दागा.
लगातार नौवीं बार इटालियन लीग का खिताब जीतने की कवायद में लगे जुवेंटस ने अब अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी लाजियो पर चार अंक की बढ़त बना ली है. उसके 27 मैचों में 66 जबकि लाजियो के 26 मैचों में 62 अंक हैं. लाजियो को बुधवार को अटलांटा से भिड़ना है.