लिवरपूल : यूईएफए चैंपियंस लीग के दौरान पूर्व स्पेनिश लीग चैम्पियन एटलेटिको मेड्रिड और लिवरपूल के बीच एनफील्ड स्टेडियम में 11 मार्च को खेले गए मैच की जांच शुरू कर दी गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस मैच के कारण ही लिवरपूल में कोरोनावायरस फैला था. मैच के दौरान करीब 52000 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे और इनमें से 3000 दर्शक स्पेन से आए थे.
मामले की जांच शुरू करने को कहा
लिवरपूल ने मेयर जोए एंडरसन के हवाले से कहा, " मैंने (शहर के जन स्वास्थ्य निदेशक) मैट एश्टन और उनकी टीम से कहा है कि वो मामले की पूरी जांच करके बताएं कि मैच और कोरोनावायरस स्थिति के बीच कोई संबंध है या नहीं." इससे पहले, लिवरपूल सिटी रीजन के मेयर स्टीव रोर्थरम ने मामले की जांच शुरू करने को कहा था.
यूरोप का सबसे पहला देश
उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा था, "ये पता लगाने की जरूरत है कि क्या ये संक्रमण सीधे एटलेटिको प्रशंसकों के कारण हैं. उन्हें अपने ही देश में रहने की अनुमति नहीं थी, लेकिन उनमें से 3,000 दर्शक हमारे देश में आए जिससे कोरोवायरस फैल सकता है." स्पेन कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आने वाला यूरोप का सबसे पहला देश है.
सरकार के उप मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार, प्रोफेसर डेम एंजेला मैकलीन का कहना है कि ये एक "दिलचस्प परिकल्पना" है कि एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ लिवरपूल का चैंपियंस लीग मैच शहर में कोरोनावायरस फैलने का कारण है.