कोलकाता: आई लीग क्लब मोहन बागान ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण वह इस साल 'बार पूजा' का आयोजन नहीं करेगा.
कोलकाता मैदान में बांग्ला वर्ष के पहले दिन परंपरागत बार पूजा का आयोजन होता है, जोकि इस साल 14 अप्रैल को होनी थी. इसमें बार पोस्ट के दोनों छोर की पूजा की जाती है.
मैदान के अंत में दोनों गोलपोस्ट पर यह वार्षिक अनुष्ठान किया जाता है. जिससे अधिकारिक रूप से नए फुटबॉल सत्र की शुरुआत होती है.
मोहन बागान क्लब के महा सचिव सिरिंजॉय बोस ने एक बयान में कहा, " यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रत्येक साल मनाए जाने वाली परंपरागत बार पूजा का आयोजन नहीं करने का हमें फैसला लेना पड़ा है, लेकिन मौजूदा समय में हमारे फैन्स की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और इसे देखते हुए ही हमने यह निर्णय लिया है. हमें उम्मीद है कि यह मुश्किल समय जरूर खत्म होगा. "
उन्होंने कहा, 'इसे हम हर साल बंगाली नव वर्ष के दिन करते हैं लेकिन घातक कोरोना वायरस के कारण मौजूदा परिस्थितियों को देखकर हमें यह कठिन फैसला करना पड़ा.'