ETV Bharat / sports

कोटिन्हो और फैबिन्हो ब्राजील की विश्व कप क्वालीफाइंग टीम से बाहर

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ ने इस बात की जानकारी दी है कि विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों के लिए फिलीपे कोटिन्हो की जगह लुकास पाकेटा को और फैबिन्हो की जगह एलान को टीम में शामिल किया गया है.

कोटिन्हो और फैबिन्हो
कोटिन्हो और फैबिन्हो
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 2:19 PM IST

साओ पाउलो: बार्सीलोना के मिडफील्डर फिलीपे कोटिन्हो और लीवरपूल के मिडफील्डर फैबिन्हो को चोट के कारण नवंबर में होने वाले विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों के लिए ब्राजील की फुटबॉल टीम से बाहर कर दिया गया है.

ब्राजील के फुटबॉल परिसंघ ने बुधवार को कहा कि कोटिन्हो की जगह लियोन के फॉरवर्ड लुकास पाकेटा को और फैबिन्हो की जगह एवर्टन के एलान को उतारा जाएगा.

बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के बीच शनिवार को खेले गए मैच के दौरान फिलीपे कोटिन्हो ने अपनी बाईं जांघ को घायल कर दिया था.

फॉरवर्ड लुकास पाकेटा
फॉरवर्ड लुकास पाकेटा

ब्राजील को 13 नवंबर को वेनेजुएला से और चार दिन बाद उरूग्वे से खेलना है.

नेमार का भी इन दोनों मैचों में खेलना संदिग्ध है जो ग्रोइन की चोट के कारण पेरिस सेंट जर्मेन के लिए चैम्पियंस लीग के मुकाबले नहीं खेल सके.

ब्राजील और अर्जेंटीना दो मैचों में दो जीत के साथ दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग ग्रुप में टॉप पर हैं.

साओ पाउलो: बार्सीलोना के मिडफील्डर फिलीपे कोटिन्हो और लीवरपूल के मिडफील्डर फैबिन्हो को चोट के कारण नवंबर में होने वाले विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों के लिए ब्राजील की फुटबॉल टीम से बाहर कर दिया गया है.

ब्राजील के फुटबॉल परिसंघ ने बुधवार को कहा कि कोटिन्हो की जगह लियोन के फॉरवर्ड लुकास पाकेटा को और फैबिन्हो की जगह एवर्टन के एलान को उतारा जाएगा.

बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के बीच शनिवार को खेले गए मैच के दौरान फिलीपे कोटिन्हो ने अपनी बाईं जांघ को घायल कर दिया था.

फॉरवर्ड लुकास पाकेटा
फॉरवर्ड लुकास पाकेटा

ब्राजील को 13 नवंबर को वेनेजुएला से और चार दिन बाद उरूग्वे से खेलना है.

नेमार का भी इन दोनों मैचों में खेलना संदिग्ध है जो ग्रोइन की चोट के कारण पेरिस सेंट जर्मेन के लिए चैम्पियंस लीग के मुकाबले नहीं खेल सके.

ब्राजील और अर्जेंटीना दो मैचों में दो जीत के साथ दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग ग्रुप में टॉप पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.