ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका: दूसरे हाफ में रेडकार्ड के बावजूद चिली को हराकर ब्राजील अंतिम चार में

ब्राजील के लिए एकमात्र गोल सबस्टिट्यूट खिलाड़ी लुकास पाकेटा ने दूसरे हाफ में किया. इसके कुछ सेकंड बाद ही गैब्रियल जीसस को रेडकार्ड मिलने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा.

copa america: brazil vs chile
copa america: brazil vs chile
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 3:32 PM IST

रियो दि जिनेरियो: गत चैम्पियन ब्राजील ने दूसरे हाफ में एक खिलाड़ी को 'रेडकार्ड' मिलने के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए चिली को 1 - 0 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

ब्राजील के लिए एकमात्र गोल सबस्टिट्यूट खिलाड़ी लुकास पाकेटा ने दूसरे हाफ में किया. इसके कुछ सेकंड बाद ही गैब्रियल जीसस को रेडकार्ड मिलने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा.

copa america: brazil vs chile
मैच के दौरान चिली और ब्राजील के खिलाड़ी

पाकेटा ने 46वें मिनट में चिली के गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो के बाई ओर से गेंद को नेट में डाला. इसके दो मिनट बाद चिली के यूजेनियो माना को एक उछाल लेती किक से चोट पहुंचाने वाले जीसस को मैदान छोड़ना पड़ा.

ये भी पढ़ें- EngW vs IndW 3rd ODI: आखिरी वनडे में सम्मान की लड़ाई लड़ेंगी भारतीय महिलाएं, हरमनप्रीत पर दबाव

ब्राजील के डिफेंडरों ने इतना दमदार खेल दिखाया कि चिली को गोल करने के ज्यादा मौके ही नहीं मिल सके.

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पराग्वे को पेनल्टी शूटआउट में 4 - 3 से हराकर पेरू ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. ब्राजील का सामना अब पेरू से होगा जिनके बीच 2019 कोपा अमेरिका फाइनल खेला गया था जो ब्राजील ने 3 - 1 से जीता था.

रियो दि जिनेरियो: गत चैम्पियन ब्राजील ने दूसरे हाफ में एक खिलाड़ी को 'रेडकार्ड' मिलने के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए चिली को 1 - 0 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

ब्राजील के लिए एकमात्र गोल सबस्टिट्यूट खिलाड़ी लुकास पाकेटा ने दूसरे हाफ में किया. इसके कुछ सेकंड बाद ही गैब्रियल जीसस को रेडकार्ड मिलने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा.

copa america: brazil vs chile
मैच के दौरान चिली और ब्राजील के खिलाड़ी

पाकेटा ने 46वें मिनट में चिली के गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो के बाई ओर से गेंद को नेट में डाला. इसके दो मिनट बाद चिली के यूजेनियो माना को एक उछाल लेती किक से चोट पहुंचाने वाले जीसस को मैदान छोड़ना पड़ा.

ये भी पढ़ें- EngW vs IndW 3rd ODI: आखिरी वनडे में सम्मान की लड़ाई लड़ेंगी भारतीय महिलाएं, हरमनप्रीत पर दबाव

ब्राजील के डिफेंडरों ने इतना दमदार खेल दिखाया कि चिली को गोल करने के ज्यादा मौके ही नहीं मिल सके.

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पराग्वे को पेनल्टी शूटआउट में 4 - 3 से हराकर पेरू ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. ब्राजील का सामना अब पेरू से होगा जिनके बीच 2019 कोपा अमेरिका फाइनल खेला गया था जो ब्राजील ने 3 - 1 से जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.