ETV Bharat / sports

ISL-7 : चेन्नइयन एफसी ने थापा सहित 10 खिलाड़ियों के खेलने की पुष्टि की - Chennaiyin FC news

थापा के अलावा थोई सिंह, धनपाल गणेश, सिनिवासन पांडियान, एडविन सिडनी वेंसपॉल, विशाल कैथ, लालियानजुआला चांग्ते, दीपक टांगरी और रहीम अली के लीग के मौजूदा सीजन में खेलने की पुष्टि कर दी गई है.

Chennaiyin FC confirm participation of Anirudh Thapa, nine other Indian players for 2020-21 season
Chennaiyin FC confirm participation of Anirudh Thapa, nine other Indian players for 2020-21 season
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 3:28 PM IST

चेन्नई: दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा सहित कुल 10 भारतीय खिलाड़ियों के इंडियन सुपर लीग के सातवें संस्करण में खेलने की पुष्टि कर दी है.

ISL 2017-18 विजेता थापा ने 18 साल की उम्र में 2016 में क्लब के साथ करार किया था और अब वो बहुवर्षीय करार के तहत टीम के साथ हैं. थापा पांचवीं बार ISL में खेलने के लिए तैयार हैं.

थापा के अलावा थोई सिंह, धनपाल गणेश, सिनिवासन पांडियान, एडविन सिडनी वेंसपॉल, विशाल कैथ, लालियानजुआला चांग्ते, दीपक टांगरी और रहीम अली के लीग के मौजूदा सीजन में खेलने की पुष्टि कर दी गई है.

Chennaiyin FC confirm participation of Anirudh Thapa, nine other Indian players for 2020-21 season
चेन्नइयन एफसी का लोगो

लीग का आयोजन इस साल गोवा में होगा. नवम्बर में इसकी शुरुआत होनी है.

कोरोना के कारण इस साल लीग सिर्फ एक स्थान पर आयोजित होगी.

लीग के सातवें सीजन के लिए चेन्नइयन एफसी, मुम्बई सिटी एफसी, केरला ब्लास्टर्स, ओडिशा एफसी एक ही वेन्यू शेयर करेंगे.

इन क्लबों को बाम्बोलिन स्थित जीएमएसी एथलेटिक स्टेडियम दिया गया है.

चेन्नई: दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा सहित कुल 10 भारतीय खिलाड़ियों के इंडियन सुपर लीग के सातवें संस्करण में खेलने की पुष्टि कर दी है.

ISL 2017-18 विजेता थापा ने 18 साल की उम्र में 2016 में क्लब के साथ करार किया था और अब वो बहुवर्षीय करार के तहत टीम के साथ हैं. थापा पांचवीं बार ISL में खेलने के लिए तैयार हैं.

थापा के अलावा थोई सिंह, धनपाल गणेश, सिनिवासन पांडियान, एडविन सिडनी वेंसपॉल, विशाल कैथ, लालियानजुआला चांग्ते, दीपक टांगरी और रहीम अली के लीग के मौजूदा सीजन में खेलने की पुष्टि कर दी गई है.

Chennaiyin FC confirm participation of Anirudh Thapa, nine other Indian players for 2020-21 season
चेन्नइयन एफसी का लोगो

लीग का आयोजन इस साल गोवा में होगा. नवम्बर में इसकी शुरुआत होनी है.

कोरोना के कारण इस साल लीग सिर्फ एक स्थान पर आयोजित होगी.

लीग के सातवें सीजन के लिए चेन्नइयन एफसी, मुम्बई सिटी एफसी, केरला ब्लास्टर्स, ओडिशा एफसी एक ही वेन्यू शेयर करेंगे.

इन क्लबों को बाम्बोलिन स्थित जीएमएसी एथलेटिक स्टेडियम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.