ETV Bharat / sports

Champions League: रोनाल्डो के अंतिम मिनट के गोल ने यूनाइटेड को जिताया - Sports News in Hindi

फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेले गए मैच में विलारियल को 2-1 से हरा दिया.

Champions League  Cristiano Ronaldo  मैनचेस्टर यूनाइटेड  फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो  चैंपियंस लीग  Manchester United  Sports News in Hindi  खेल समाचार
फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 3:26 PM IST

मैनचेस्टर: दिग्गज फुटबॉलर और मैनचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेले गए मैच में विलारियल को 2-1 से हरा दिया. यह रोनाल्डो का चैंपियंस लीग का 178वां मैच था.

इसके साथ ही, 36 साल के रोनाल्डो अब यूईएफए चैंपियंस लीग में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी इकेर कैसिलास (177) को पीछे छोड़ दिया. चैंपियंस लीग में सर्वाधिक मुकाबले खेलने के मामले में जावी हर्नांडेज (151) तीसरे और लिओनेल मेसी (149) चौथे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी स्टार रुपिंदर पाल सिंह ने लिया संन्यास, टोक्यो में जीता था कांस्य

विलारियल के खिलाड़ी पाको अल्केसर ने यूनाइटेड के खिलाभ 53वें मिनट में गोल कर बढ़त बना ली. इसके सात मिनट बाद यूनाइटेड के एलेक्स टेल्स ने शानदार हिट के साथ 60वें मिनट में गोल कर टीम के वापसी कर दी. एलेक्स ने अपने यूनाइटेड करियर का पहला गोल किया.

यह भी पढ़ें: INDvsAUS: स्मृति मंधाना के अर्धशतक से भारत के एक विकेट पर 101 रन

एक समय में दोनो टीमें बराबरी पर चल रही थी और ऐसा लग रहा था कि यह मैच 1-1 के बराबरी पर खत्म हो जाएगा. रोनाल्डो के शानदार गोल ने मैच को पलट दिया और यूनाइटेड को 2-1 से मैच को जीत लिया.

मैनचेस्टर: दिग्गज फुटबॉलर और मैनचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेले गए मैच में विलारियल को 2-1 से हरा दिया. यह रोनाल्डो का चैंपियंस लीग का 178वां मैच था.

इसके साथ ही, 36 साल के रोनाल्डो अब यूईएफए चैंपियंस लीग में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी इकेर कैसिलास (177) को पीछे छोड़ दिया. चैंपियंस लीग में सर्वाधिक मुकाबले खेलने के मामले में जावी हर्नांडेज (151) तीसरे और लिओनेल मेसी (149) चौथे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी स्टार रुपिंदर पाल सिंह ने लिया संन्यास, टोक्यो में जीता था कांस्य

विलारियल के खिलाड़ी पाको अल्केसर ने यूनाइटेड के खिलाभ 53वें मिनट में गोल कर बढ़त बना ली. इसके सात मिनट बाद यूनाइटेड के एलेक्स टेल्स ने शानदार हिट के साथ 60वें मिनट में गोल कर टीम के वापसी कर दी. एलेक्स ने अपने यूनाइटेड करियर का पहला गोल किया.

यह भी पढ़ें: INDvsAUS: स्मृति मंधाना के अर्धशतक से भारत के एक विकेट पर 101 रन

एक समय में दोनो टीमें बराबरी पर चल रही थी और ऐसा लग रहा था कि यह मैच 1-1 के बराबरी पर खत्म हो जाएगा. रोनाल्डो के शानदार गोल ने मैच को पलट दिया और यूनाइटेड को 2-1 से मैच को जीत लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.