ETV Bharat / sports

बोर्नमाउथ क्लब का गोलकीपर कोरोनावायरस से संक्रमित - ईपीएल

आरोन रामस्डेल ने कहा कि, 'मैं पूरी तरह से सदमे में हूं. मैं किसी के भी संपर्क में नहीं आया हूं और मुझे यह हो गया. मुझे कोई लक्षण नहीं दिखा रहा है, जिससे एक स्वस्थ युवा व्यक्ति निश्चित रूप से इसको लेकर डरे और चिंता करे.'

Aaron Ramsdale
Aaron Ramsdale
author img

By

Published : May 26, 2020, 2:21 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब बोर्नमाउथ के गोलकीपर आरोन रामस्डेल ने कहा है कि हाल में कोरोनावायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह सदमे की हालत में हैं.

यह मामला तब सामने आया है, तब प्रीमियर लीग ने एक दिन पहले ही कहा गया था कि उनका एक खिलाड़ी उन दो लोगों में शामिल हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.

Aaron Ramsdale, Aaron Ramsdale corona positive
आरोन रामस्डेल

22 वर्षीय रामस्डेल प्रीमियर लीग के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. उनसे पहले वॉटफोर्ड के एडरियन मरियप्पा इस महामारी से संक्रमित पाए गए थे.

एक अखबार ने रामस्डेल के हवाले से लिखा, "मैं पूरी तरह से सदमे में हूं. मैं किसी के भी संपर्क में नहीं आया हूं और मुझे यह हो गया. मुझे कोई लक्षण नहीं दिखा रहा है, जिससे एक स्वस्थ युवा व्यक्ति निश्चित रूप से इसको लेकर डरे और चिंता करे."

Aaron Ramsdale, Aaron Ramsdale corona positive
आरोन रामस्डेल

उन्होंने कहा, "स्पष्ट रूप से यह बहुत अच्छा नहीं है, जो मुझे हो गया है, लेकिन यह अच्छा है कि मैं कोई लक्षण नहीं देखा रहा हूं. यह उन चीजों में से एक है जो दुर्भाग्य से हुई है और मेरे साथ हुई है."

पिछले सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को करीब 996 खिलाड़ियों और क्लबों के स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया था. इनमें से दो क्लबों के दो लोगों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रीमियर लीग क्लबों को मंगलवार से छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास करने की अनुमति दे दी गई थी. कोरोनावायरस महामारी के कारण लीग 13 मार्च से ही स्थगित है.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब बोर्नमाउथ के गोलकीपर आरोन रामस्डेल ने कहा है कि हाल में कोरोनावायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह सदमे की हालत में हैं.

यह मामला तब सामने आया है, तब प्रीमियर लीग ने एक दिन पहले ही कहा गया था कि उनका एक खिलाड़ी उन दो लोगों में शामिल हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.

Aaron Ramsdale, Aaron Ramsdale corona positive
आरोन रामस्डेल

22 वर्षीय रामस्डेल प्रीमियर लीग के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. उनसे पहले वॉटफोर्ड के एडरियन मरियप्पा इस महामारी से संक्रमित पाए गए थे.

एक अखबार ने रामस्डेल के हवाले से लिखा, "मैं पूरी तरह से सदमे में हूं. मैं किसी के भी संपर्क में नहीं आया हूं और मुझे यह हो गया. मुझे कोई लक्षण नहीं दिखा रहा है, जिससे एक स्वस्थ युवा व्यक्ति निश्चित रूप से इसको लेकर डरे और चिंता करे."

Aaron Ramsdale, Aaron Ramsdale corona positive
आरोन रामस्डेल

उन्होंने कहा, "स्पष्ट रूप से यह बहुत अच्छा नहीं है, जो मुझे हो गया है, लेकिन यह अच्छा है कि मैं कोई लक्षण नहीं देखा रहा हूं. यह उन चीजों में से एक है जो दुर्भाग्य से हुई है और मेरे साथ हुई है."

पिछले सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को करीब 996 खिलाड़ियों और क्लबों के स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया था. इनमें से दो क्लबों के दो लोगों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रीमियर लीग क्लबों को मंगलवार से छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास करने की अनुमति दे दी गई थी. कोरोनावायरस महामारी के कारण लीग 13 मार्च से ही स्थगित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.