कोलकाता: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान क्रिशानू डे पर एक बायोपिक बनने वाली है. इस खबर की पुष्टि उनके परिवार ने गुरूवार को की.
उनकी ये बायोपिक वेब सीरीज के रूप में दिखाई जाएगी. इसका निर्देशन कोरोक मुर्मू कर रहे हैं. सीरीज के पहले सीजन में कुल आठ एपिसोड होंगे. यह वेब सीरीज अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है. महाराष्ट्र स्थित अभिनेता अनुराग उर्हा सीरीज में क्रिशानू डे का किरदार निभाएंगे.
डे ने 1979 में स्थानीय लीग के पुलिस टीम के साथ अपने करियर की शुरुआत की और 1982 में मोहना बागान से भी जुड़े. उन्होंने अपना पेशेवर करियर ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के साथ 1985 में शुरू किया और सात सालों तक क्लब में रहे. डे ने 22 जून 1984 को चीन के खिलाफ ग्रेट वॉल कप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी.
डे ने भारतीय टीम के लिए कई टूर्नामेंट खेले जिसमें 1986 एशियाई खेल, सैफ कप और 1992 एशिया कप शामिल है. एशिया कप में वह भारत के कप्तान रह चुके हैं. वह 1990 में डुरंड कप, रोवर्स कप और आईएफए शील्ड जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.1980 और 90 के दशक में भारत के बेहतरीन प्लेमेकर कहे जाने वाले डे का 2003 में लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था.
उनकी पत्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हम सभी के लिए यह एक गर्व का क्षण है. भारत का माराडोना कहे जाने के बाद भी उन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिला. यह एक अवॉर्ड के बराबर है."
डे के बेटे सोहम ने कहा, "वह मेरे पिता के जैसे दिखने के लिए फुटबॉल स्किल पर भी काफी मेहनत कर रहे हैं. निर्देशक और निर्माता ने मुझसे मरे पिता के साथियों के बारे में बात की ताकि वे जान सके कि मरे पिता मैदान पर और मैदान से बाहर कैसे थे."