बेंगलुरू: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी बेंगलुरू एफसी ने डिफेंडर अल्बर्ट सेरान के करार को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है.
इस करार के तहत सेरान अब 2019-20 सीजन तक बेंगलुरू के साथ बने रहेंगे. 34 वर्षीय सेरान चौथे ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो आगामी सीजन तक टीम के साथ बने रहेंगे.
सेरान स्पेन में ट्रायल के बाद बेंगलुरू की टीम से जुड़े थे. उन्होंने बेंगलुरु के लिए अब तक कुल 17 मैच खेले हैं.
सेरान ने कहा,"एक बार फिर बेंगलुरू एफसी परिवार में आकर मैं बहुत खुश हूं. ये मेरे लिए गौरव की बात है और क्लब के खिताब जीतने के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगा."