ब्रसेल्स: विंगर लियोर रेफाइलोव के गोल की बदौलत रॉयल एंटवर्प ने क्लब ब्रूज को 1-0 से हराकर बेल्जियम कप का खिताब जीत लिया. मार्च के बाद ये देश में पहला प्रतिस्पर्धी फुटबॉल मुकाबला था. कोरोना वायरस महामारी के कारण हालांकि शनिवार को ये मुकाबला किंग बाउदोइन स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला गया.
एंटवर्प ने शानदार डिफेंस का नजारा पेश करते हुए तीसरी बार बेल्जियम कप का खिताब जीता और ब्रूज को घरेलू खिताब का डबल पूरा करने से रोक दिया. सॉकर लीग ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सत्र में बीच में ही खत्म करने का फैसला किया था जिसके बाद ब्रूज 16वीं बार बेल्जियम लीग का चैंपियन बना था. मैच का एकमात्र गोल 25वें मिनट में रेफाइलोव ने दागा जो सात साल ब्रूज की ओर से खेलने के बाद दो साल पहले एंटवर्प से जुड़े थे.
बता दें कि दूसरी ओर यूरोप में आर्सेनल को उसका 14वां एफए कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान पिएर एमरिक आउबामेयांग क्लब के साथ अपने भविष्य को लेकर मौन हैं. आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से मात देते हुए अपना 14वां एफए कप खिताब जीत लिया.
वेम्बले स्टेडियम में खेले गए मैच में कप्तान पिएर एमरिक आउबामेयांग ने दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई. कप्तान ने ये दो गोल तब किए जब टीम एक गोल से पीछे थी. इस जीत के बाद आर्सेनल ने यूरोपा लीग के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
आउबामेयांग को लेकर हाल के समय में ऐसी खबरें आई थीं कि वो आर्सेनल से निकलकर पेरिस सेंट जर्मेन या स्पेनिश क्लब बार्सिलोना में जा सकते हैं. आउबामेयांग ने कहा, "वास्तव में मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं सिर्फ इन खिलाड़ियों के साथ आनंद लेना चाहता हूं और ट्रॉफी थामना चाहता हूं." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम इस जीत के हकदार थे. हर किसी ने टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हम इसके लायक थे. यात्रा लंबी रही है, लेकिन हमने इस मैच का पूरा आनंद लिया."