लिस्बन: जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लियोन को 3-0 से हराकर यूईएफए चैंपियंस लीग 2020 के फाइनल में प्रवेश कर लिया.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्वार्टर फाइनल में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को 8-2 से करारी मात देने वाली बायर्न म्यूनिख ने सेमीफाइनल में भी अपने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की.
पांच बार की चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने शुरू से ही दबाव बरकरार रखा. टीम को 18वें मिनट में इसका फायदा भी मिल गया. सर्ज नाबरी ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। इसके 15 मिनट बाद ही नाबरी ने दूसरा गोल कर दिया.
दूसरे हाफ में भी बायर्न म्यूनिख आक्रामक फुटबॉल खेली. 88वें मिनट में रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने बायर्न के लिए तीसरा गोल दागते हुए फाइनल में बर्थ पक्की कर दी. लेवेंडोस्की का यह इस सीजन का 15वां गोल रहा.
रविवार को फाइनल में अब बायर्न म्यूनिख का सामना पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा. बायर्न की टीम अपना पांचावां यूरोपियन खिताब पर कब्जा जमाने के लिए मैदान पर उतरेगी. पांच बार की चैंपियन बायर्न म्यूनिख 11वीं बार चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची है.
इससे पहले पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लेइपजिग को 3-0 से हराकर पहली बार यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया था.
पीएसजी के लिए मंगलवार को खेले गए अपने चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में एंजेल डि मारिया ने एक गोल दागा जबकि उन्होंने दो असिस्ट भी किया.
पीएसजी ने 110 चैंपियन्स लीग मैचों में बाद अंतत: यूरोप की इस शीर्ष क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई.
इससे पहले किसी अन्य क्लब को फाइनल तक पहुंचने के लिए इतने मैचों का इंतजार नहीं करना पड़ा है. इससे पहले का रिकॉर्ड आर्सेनल के नाम था जिसने 1971-2006 के बीच 90 मैच खेलने के बाद फाइनल में प्रवेश किया था.