ETV Bharat / sports

Champions League: फाइनल में पहुंचा बायर्न म्यूनिख, पीएजी से होगा मुकाबला - चैंपियंस लीग

यूईएफए चैंपियंस लीग 2020 के दूसरे सेमीफाइनल में बायर्न म्यूनिख ने लियोन को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में अब बायर्न म्यूनिख का सामना पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा.

Champions League
Champions League
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 11:03 PM IST

लिस्बन: जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लियोन को 3-0 से हराकर यूईएफए चैंपियंस लीग 2020 के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्वार्टर फाइनल में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को 8-2 से करारी मात देने वाली बायर्न म्यूनिख ने सेमीफाइनल में भी अपने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की.

देखिए वीडियो

पांच बार की चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने शुरू से ही दबाव बरकरार रखा. टीम को 18वें मिनट में इसका फायदा भी मिल गया. सर्ज नाबरी ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। इसके 15 मिनट बाद ही नाबरी ने दूसरा गोल कर दिया.

Champions League, Bayern Munich vs Lyon
चैंपियंस लीग

दूसरे हाफ में भी बायर्न म्यूनिख आक्रामक फुटबॉल खेली. 88वें मिनट में रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने बायर्न के लिए तीसरा गोल दागते हुए फाइनल में बर्थ पक्की कर दी. लेवेंडोस्की का यह इस सीजन का 15वां गोल रहा.

रविवार को फाइनल में अब बायर्न म्यूनिख का सामना पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा. बायर्न की टीम अपना पांचावां यूरोपियन खिताब पर कब्जा जमाने के लिए मैदान पर उतरेगी. पांच बार की चैंपियन बायर्न म्यूनिख 11वीं बार चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची है.

Champions League, Bayern Munich vs Lyon
चैंपियंस लीग

इससे पहले पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लेइपजिग को 3-0 से हराकर पहली बार यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया था.

पीएसजी के लिए मंगलवार को खेले गए अपने चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में एंजेल डि मारिया ने एक गोल दागा जबकि उन्होंने दो असिस्ट भी किया.

पीएसजी ने 110 चैंपियन्स लीग मैचों में बाद अंतत: यूरोप की इस शीर्ष क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई.

Champions League, Bayern Munich vs Lyon
चैंपियंस लीग

इससे पहले किसी अन्य क्लब को फाइनल तक पहुंचने के लिए इतने मैचों का इंतजार नहीं करना पड़ा है. इससे पहले का रिकॉर्ड आर्सेनल के नाम था जिसने 1971-2006 के बीच 90 मैच खेलने के बाद फाइनल में प्रवेश किया था.

लिस्बन: जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लियोन को 3-0 से हराकर यूईएफए चैंपियंस लीग 2020 के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्वार्टर फाइनल में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को 8-2 से करारी मात देने वाली बायर्न म्यूनिख ने सेमीफाइनल में भी अपने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की.

देखिए वीडियो

पांच बार की चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने शुरू से ही दबाव बरकरार रखा. टीम को 18वें मिनट में इसका फायदा भी मिल गया. सर्ज नाबरी ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। इसके 15 मिनट बाद ही नाबरी ने दूसरा गोल कर दिया.

Champions League, Bayern Munich vs Lyon
चैंपियंस लीग

दूसरे हाफ में भी बायर्न म्यूनिख आक्रामक फुटबॉल खेली. 88वें मिनट में रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने बायर्न के लिए तीसरा गोल दागते हुए फाइनल में बर्थ पक्की कर दी. लेवेंडोस्की का यह इस सीजन का 15वां गोल रहा.

रविवार को फाइनल में अब बायर्न म्यूनिख का सामना पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा. बायर्न की टीम अपना पांचावां यूरोपियन खिताब पर कब्जा जमाने के लिए मैदान पर उतरेगी. पांच बार की चैंपियन बायर्न म्यूनिख 11वीं बार चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची है.

Champions League, Bayern Munich vs Lyon
चैंपियंस लीग

इससे पहले पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लेइपजिग को 3-0 से हराकर पहली बार यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया था.

पीएसजी के लिए मंगलवार को खेले गए अपने चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में एंजेल डि मारिया ने एक गोल दागा जबकि उन्होंने दो असिस्ट भी किया.

पीएसजी ने 110 चैंपियन्स लीग मैचों में बाद अंतत: यूरोप की इस शीर्ष क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई.

Champions League, Bayern Munich vs Lyon
चैंपियंस लीग

इससे पहले किसी अन्य क्लब को फाइनल तक पहुंचने के लिए इतने मैचों का इंतजार नहीं करना पड़ा है. इससे पहले का रिकॉर्ड आर्सेनल के नाम था जिसने 1971-2006 के बीच 90 मैच खेलने के बाद फाइनल में प्रवेश किया था.

Last Updated : Aug 21, 2020, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.