ग्रेनाडा: लियोनेल मेसी और एंटोनियो ग्रिजमैन के दो-दो गोल की मदद से स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने ला लीगा के मुकाबले में ग्रेनाडा को 4-0 से हरा दिया.
बार्सिलोना लीग में पिछले आठ मैचों से अजेय चल रही है. शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में बार्सिलोना के लिए ग्रिजमैन ने 12वें और 63वें जबकि मेसी ने 35वें और 42वें मिनट में गोल किए.
मेसी के अब ला लीगा में इस सीजन में 11 गोल हो गए हैं और वह सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं.
-
FT #GranadaBarça 0-4
— LaLiga English (@LaLigaEN) January 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Messi and @AntoGriezmann lead @FCBarcelona to a convincing triumph! 💙🙌❤️#LiveResults pic.twitter.com/YRMmzYOwjN
">FT #GranadaBarça 0-4
— LaLiga English (@LaLigaEN) January 9, 2021
Messi and @AntoGriezmann lead @FCBarcelona to a convincing triumph! 💙🙌❤️#LiveResults pic.twitter.com/YRMmzYOwjNFT #GranadaBarça 0-4
— LaLiga English (@LaLigaEN) January 9, 2021
Messi and @AntoGriezmann lead @FCBarcelona to a convincing triumph! 💙🙌❤️#LiveResults pic.twitter.com/YRMmzYOwjN
फ्रेंच लीग-1 : पोछेटिनो की पीएसजी में पहली जीत
मैच के 78वें मिनट में ग्रेनाडा के जीसस वालेजो को रेड कार्ड दिखाया गया और फिर ग्रेनाडा को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल जारी रखना पड़ा.
अगस्त 2019 में बार्सिलोना से जुड़ने के बाद से ग्रिजमैन ने पहली बार लीग में बार्सिलोना के लिए लगातार दो गोल किए हैं. इस जीत के बाद बार्सिलोना 18 मैचों में 34 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.