गोटेनबर्ग: बार्सिलोना ने मैच शुरू होने के 32वें सेकेंड में बढ़त हासिल करने के बाद आखिर तक अपना दबदबा बनाए रखा और चेल्सी को 4-0 से करारी शिकस्त देकर पहली बार महिला चैंपियन्स लीग (डब्ल्यूसीएल) का खिताब जीता.
बार्सिलोना ने आत्मघाती गोल से खाता खोला और फिर 36 मिनट के अंदर स्कोर 4-0 कर दिया और इसे आखिर तक बरकरार रखा. बार्सिलोना स्पेन का पहला क्लब है जिसने डब्ल्यूसीएल खिताब जीता. अभी तक इस पर सात बार के चैंपियन लियोन का दबदबा रहा था.
इससे पहले बार्सिलोना 2019 में फाइनल में पहुंचा था लेकिन तब लियोन ने उसे 4-1 से हरा दिया था.
-
🏆 NUESTRAS CAMPEONAS 🏆 pic.twitter.com/YOUz1rYZPp
— FC Barcelona Femení (@FCBfemeni) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🏆 NUESTRAS CAMPEONAS 🏆 pic.twitter.com/YOUz1rYZPp
— FC Barcelona Femení (@FCBfemeni) May 17, 2021🏆 NUESTRAS CAMPEONAS 🏆 pic.twitter.com/YOUz1rYZPp
— FC Barcelona Femení (@FCBfemeni) May 17, 2021
पहली बार फाइनल में खेल रही चेल्सी की टीम मिडफील्डर मेलेनी लियोपोल के आत्मघाती गोल से दबाव में आ गयी. अलेक्सिया पुतेलास ने 14वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर बार्सिलोना को 2-0 से आगे कर दिया.
इब्राहिमोविक चोट के कारण Euro 2020 से बाहर
इसके सात मिनट बाद आइताना बोनमाती को गोलमुख के करीब गेंद मिली जिसे उन्होंने जाली में डालने में गलती नहीं की. कारोलिन ग्राहम हेनसन ने 36वें मिनट लिएकी मर्टन्स के खूबसूरत पास पर चौथा गोल किया.
बार्सिलोना ने क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर सिटी और सेमीफाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को हराया था. पीएसजी ने इससे पहले लियोन को हराया था.