ETV Bharat / sports

बाला देवी ने स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग दागा पहला गोल

स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में बाला देवी 65वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरी और उन्होंने 85वें मिनट में टीम की तरफ से अंतिम गोल किया.

Bala Devi
Bala Devi
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 6:51 PM IST

ग्लास्गो : भारत की स्टार फुटबॉलर बाला देवी ने स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में रेंजर्स एफसी की मदरवेल एफसी के खिलाफ 9-0 की एकतरफा जीत में अपना पहला गोल दागा.

बाला रविवार को खेले गए मैच में 65वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरी और उन्होंने 85वें मिनट में टीम की तरफ से अंतिम गोल किया. उन्होंने तेजी से गेंद पर कब्जा करके विरोधी टीम की गोलकीपर को छकाकर स्कोर शीट में अपना नाम लिखवाया.

Bala Devi
गोल करने के बाद बाला देवी

इस तरह से 30 वर्षीय बाला यूरोप में शीर्ष स्तर की पेशेवर लीग में गोल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर बन गयी हैं.

क्रिस्टी होवाट और लिजी अर्नोट ने हैट्रिक बनायी जबकि मेगान बेल और डायना बोर्मा ने एक-एक गोल किया.

Bala Devi
रेंजर्स एफसी

बाला ने रेंजर्स को 68वें मिनट में दूसरी पेनल्टी भी दिलवायी. उन्हें तब बॉक्स के अंदर गिरा दिया गया था. इस पेनल्टी पर बोर्मा ने रेंजर्स की तरफ से आठवां गोल किया.

बाला जनवरी में यूरोप के किसी शीर्ष स्तर क्लब से पेशेवर अनुबंध करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थी.

ग्लास्गो : भारत की स्टार फुटबॉलर बाला देवी ने स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में रेंजर्स एफसी की मदरवेल एफसी के खिलाफ 9-0 की एकतरफा जीत में अपना पहला गोल दागा.

बाला रविवार को खेले गए मैच में 65वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरी और उन्होंने 85वें मिनट में टीम की तरफ से अंतिम गोल किया. उन्होंने तेजी से गेंद पर कब्जा करके विरोधी टीम की गोलकीपर को छकाकर स्कोर शीट में अपना नाम लिखवाया.

Bala Devi
गोल करने के बाद बाला देवी

इस तरह से 30 वर्षीय बाला यूरोप में शीर्ष स्तर की पेशेवर लीग में गोल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर बन गयी हैं.

क्रिस्टी होवाट और लिजी अर्नोट ने हैट्रिक बनायी जबकि मेगान बेल और डायना बोर्मा ने एक-एक गोल किया.

Bala Devi
रेंजर्स एफसी

बाला ने रेंजर्स को 68वें मिनट में दूसरी पेनल्टी भी दिलवायी. उन्हें तब बॉक्स के अंदर गिरा दिया गया था. इस पेनल्टी पर बोर्मा ने रेंजर्स की तरफ से आठवां गोल किया.

बाला जनवरी में यूरोप के किसी शीर्ष स्तर क्लब से पेशेवर अनुबंध करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.