ETV Bharat / sports

एटीके-एमबी ने मुख्य कोच हबास को हटाया

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 6:49 PM IST

हबास पहले कोच हैं जो आईएसएल में दो बार खिताब जीत चुके हैं. मौजूदा आईएसएल सत्र में पिछले चार मैचों में स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम कोई जीत दर्ज नहीं कर सकी जिससे टीम तालिका में नीचे खिसक गयी.

ATK-MB removes head coach Habas
ATK-MB removes head coach Habas

कोलकाता: पूर्व चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने शनिवार को अपने सबसे सफल कोच एंटोनियो लोपेज हबास से अलग होने का फैसला किया.

इंडियन सुपर लीग (ISL) के मौजूदा सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण क्लब ने यह फैसला किया.

हबास पहले कोच हैं जो आईएसएल में दो बार खिताब जीत चुके हैं. मौजूदा आईएसएल सत्र में पिछले चार मैचों में स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम कोई जीत दर्ज नहीं कर सकी जिससे टीम तालिका में नीचे खिसक गयी.

ये भी पढ़ें- ISL: चेन्नइयिन एफसी ने एटीकेएमबी को बराबरी पर रोका, तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा

क्लब ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, "एटीके एमबी ने एंटोनियो हबास को एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच पद से रिलीज कर दिया है."

इसके अनुसार मैनुअल कास्कालाना अंतरिम कोच होंगे जो सहायक कोच हैं.

हबास ने 2014 में एटलेटिको डि कोलकाता को शुरूआती चरण का खिताब दिलाया था. हबास के मार्गदर्शन में एटीके अगले सत्र में अंतिम चार तक पहुंची.

फिर 2019 में दूसरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने टीम को दूसरा खिताब दिलाया. इस तरह वह किसी क्लब को दो ट्राफी दिलाने वाले पहले मैनेजर बन गये.

कोलकाता: पूर्व चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने शनिवार को अपने सबसे सफल कोच एंटोनियो लोपेज हबास से अलग होने का फैसला किया.

इंडियन सुपर लीग (ISL) के मौजूदा सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण क्लब ने यह फैसला किया.

हबास पहले कोच हैं जो आईएसएल में दो बार खिताब जीत चुके हैं. मौजूदा आईएसएल सत्र में पिछले चार मैचों में स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम कोई जीत दर्ज नहीं कर सकी जिससे टीम तालिका में नीचे खिसक गयी.

ये भी पढ़ें- ISL: चेन्नइयिन एफसी ने एटीकेएमबी को बराबरी पर रोका, तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा

क्लब ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, "एटीके एमबी ने एंटोनियो हबास को एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच पद से रिलीज कर दिया है."

इसके अनुसार मैनुअल कास्कालाना अंतरिम कोच होंगे जो सहायक कोच हैं.

हबास ने 2014 में एटलेटिको डि कोलकाता को शुरूआती चरण का खिताब दिलाया था. हबास के मार्गदर्शन में एटीके अगले सत्र में अंतिम चार तक पहुंची.

फिर 2019 में दूसरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने टीम को दूसरा खिताब दिलाया. इस तरह वह किसी क्लब को दो ट्राफी दिलाने वाले पहले मैनेजर बन गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.