ETV Bharat / sports

सीरी-ए : एटलांटा को 20 साल बाद जुवेंतस के खिलाफ मिली जीत - जुवेंटस

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जुवेंतस का इससे पहले एटलांटा के खिलाफ लगातार 32 मैच जीतने का रिकॉर्ड था. जुवेंतस की टीम हालांकि इस मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना ही मुकाबले में उतरी थी.

Atalanta record first win in 20 yrs against Juventus
Atalanta record first win in 20 yrs against Juventus
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:19 PM IST

रोम: इटालियन क्लब एटलांटा को आखिरकार 20 साल बाद जुवेंतस के खिलाफ जीत मिल ही गई है. एटलांटा ने अपने घर में खेले गए सीरी-ए लीग के मुकाबले में जुवेंतस को 1-0 से हरा दिया, जोकि लीग में 2001 के बाद से जुवेंतस के खिलाफ उसकी पहली जीत है.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जुवेंतस का इससे पहले एटलांटा के खिलाफ लगातार 32 मैच जीतने का रिकॉर्ड था. जुवेंतस की टीम हालांकि इस मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना ही मुकाबले में उतरी थी.

Atalanta record first win in 20 yrs against Juventus
जुवेंतस का खिलाड़ी

DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

दोनों टीमों के बीच 87 मिनट तक गोलरहित थी. लेकिन तभी रुसलान मेलिनोवस्की ने शानदार गोल करते हुए एटलांटा को 1-0 से आगे कर दिया और टीम ने इसे अंत तक कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली.

इस जीत के बाद एटलांटा 64 अंकों के साथ तीसरे और जुवेंसत चौथे नंबर पर है.

एक अन्य मैच में इंटर मिलान ने नेपोली को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.

रोम: इटालियन क्लब एटलांटा को आखिरकार 20 साल बाद जुवेंतस के खिलाफ जीत मिल ही गई है. एटलांटा ने अपने घर में खेले गए सीरी-ए लीग के मुकाबले में जुवेंतस को 1-0 से हरा दिया, जोकि लीग में 2001 के बाद से जुवेंतस के खिलाफ उसकी पहली जीत है.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जुवेंतस का इससे पहले एटलांटा के खिलाफ लगातार 32 मैच जीतने का रिकॉर्ड था. जुवेंतस की टीम हालांकि इस मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना ही मुकाबले में उतरी थी.

Atalanta record first win in 20 yrs against Juventus
जुवेंतस का खिलाड़ी

DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

दोनों टीमों के बीच 87 मिनट तक गोलरहित थी. लेकिन तभी रुसलान मेलिनोवस्की ने शानदार गोल करते हुए एटलांटा को 1-0 से आगे कर दिया और टीम ने इसे अंत तक कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली.

इस जीत के बाद एटलांटा 64 अंकों के साथ तीसरे और जुवेंसत चौथे नंबर पर है.

एक अन्य मैच में इंटर मिलान ने नेपोली को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.