लंदन : आर्सेनल ने एफए कप के फाइनल में चेल्सी को 2-1 से हरा 14वीं बार ये खिताब अपने नाम किया. उसके बाद मैनचेस्ट युनाइटेड ने 12 बार एफए कप का खिताब जीता है. वेम्ब्ले स्टेडियम में खेले गए मैच में कप्तान पिएर एमरिक आउबामेयांग ने दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
आर्टेटा ने शनिवार को मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरा कोच के तौर विकास करने में उनका अहम रोल रहा है. मैं इसके लिए उनका कृतज्ञ हूं. मैं उनके बिना यहां नहीं बैठा होता. मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं." आर्सेलन ने पिएर एमरिक आउबामेयांग के दो गोल के दम पर चेल्सी को मात दे ये खिताब जीता.
आर्टेटा ने कहा, "बड़े मैच में बड़े खिलाड़ियों की जरूरत होती है. उन्होंने सेमीफाइनल में ये किया और फिर आज भी किया. लोग सवाल कर रहे थे कि क्या वे बड़े मैच में खेल सकते हैं या नहीं. उन्होंने आज कर दिखाया." इस जीत के बाद आर्सेनल ने यूरोपा लीग के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये मेरे करियर का सबसे अच्छा पल है क्योंकि मुझे पता है कि हम किन कठिनाइयों से गुजरे हैं. मेरे पास एक मिशन था - खिलाड़ियों और कर्मचारियों को विश्वास दिलाना कि हम ये कर सकते हैं. ड्रेसिंग रूम में बदलाव को देखकर मुझे गर्व होता है.''