ETV Bharat / sports

पुरूषों के एएफसी कप मैच में रेफरी होंगी महिलाएं - रेफरी महिलाएं

एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि पुरूषों के महाद्वीपीय मुकाबले में पहली बार सभी रेफरी महिलाएं होंगी.

female referee
author img

By

Published : May 15, 2019, 12:59 PM IST

कुआलालम्पुर : जापान की रेफरी योशिमी यामाशिता और सहायक माकोतो बोजोनो और नाओमी तेशिरोगी म्यांमा के यांगून यूनाईटेड और कंबोडिया के नगा वर्ल्ड के बीच बुधवार को थुवुना स्टेडियम में होने वाले एएफसी कप मैच में अपनी सेवाएं देंगी.

एएफसी ने बयान में कहा, 'ये पहला अवसर होगा जबकि तीन महिला रेफरी एशियाई फुटबाल परिसंघ के क्लब मैच में अपनी सेवाएं देंगी. एशियाई रेफरिंग के लिये यह नयी उपलब्धि होगी.

रेफरी होंगी महिलाएं
रेफरी होंगी महिलाएं
अनुभवी यामाशिता ने कहा, "ये मेरे सपनों में से एक है, यामाशिता ने 2016 और 2018 फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप और 2018 महिला एशियाई कप में भाग लिया था. "हमने बहुत मेहनत की है और उसका ये परिणाम है."महिला अधिकारियों को पहले केवल एएफसी कप मैचों में सहायक रेफरी के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई की सारा हो और एल्सन फ्लिन 2014 में पहली बार बनी थी.

कुआलालम्पुर : जापान की रेफरी योशिमी यामाशिता और सहायक माकोतो बोजोनो और नाओमी तेशिरोगी म्यांमा के यांगून यूनाईटेड और कंबोडिया के नगा वर्ल्ड के बीच बुधवार को थुवुना स्टेडियम में होने वाले एएफसी कप मैच में अपनी सेवाएं देंगी.

एएफसी ने बयान में कहा, 'ये पहला अवसर होगा जबकि तीन महिला रेफरी एशियाई फुटबाल परिसंघ के क्लब मैच में अपनी सेवाएं देंगी. एशियाई रेफरिंग के लिये यह नयी उपलब्धि होगी.

रेफरी होंगी महिलाएं
रेफरी होंगी महिलाएं
अनुभवी यामाशिता ने कहा, "ये मेरे सपनों में से एक है, यामाशिता ने 2016 और 2018 फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप और 2018 महिला एशियाई कप में भाग लिया था. "हमने बहुत मेहनत की है और उसका ये परिणाम है."महिला अधिकारियों को पहले केवल एएफसी कप मैचों में सहायक रेफरी के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई की सारा हो और एल्सन फ्लिन 2014 में पहली बार बनी थी.
Intro:Body:

एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि पुरूषों के महाद्वीपीय मुकाबले में पहली बार सभी रेफरी महिलाएं होंगी.

कुआलालम्पुर : जापान की रेफरी योशिमी यामाशिता और सहायक माकोतो बोजोनो और नाओमी तेशिरोगी म्यांमा के यांगून यूनाईटेड और कंबोडिया के नगा वर्ल्ड के बीच बुधवार को थुवुना स्टेडियम में होने वाले एएफसी कप मैच में अपनी सेवाएं देंगी.

एएफसी ने बयान में कहा, 'ये पहला अवसर होगा जबकि तीन महिला रेफरी एशियाई फुटबाल परिसंघ के क्लब मैच में अपनी सेवाएं देंगी. एशियाई रेफरिंग के लिये यह नयी उपलब्धि होगी.

अनुभवी यामाशिता ने कहा, "ये मेरे सपनों में से एक है, यामाशिता ने 2016 और 2018 फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप और 2018 महिला एशियाई कप में भाग लिया था. "हमने बहुत मेहनत की है और उसका ये परिणाम है."

महिला अधिकारियों को पहले केवल एएफसी कप मैचों में सहायक रेफरी के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई की सारा हो और एल्सन फ्लिन 2014 में पहली बार बनी थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.