कुआलालम्पुर : जापान की रेफरी योशिमी यामाशिता और सहायक माकोतो बोजोनो और नाओमी तेशिरोगी म्यांमा के यांगून यूनाईटेड और कंबोडिया के नगा वर्ल्ड के बीच बुधवार को थुवुना स्टेडियम में होने वाले एएफसी कप मैच में अपनी सेवाएं देंगी.
एएफसी ने बयान में कहा, 'ये पहला अवसर होगा जबकि तीन महिला रेफरी एशियाई फुटबाल परिसंघ के क्लब मैच में अपनी सेवाएं देंगी. एशियाई रेफरिंग के लिये यह नयी उपलब्धि होगी.
![रेफरी होंगी महिलाएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3286687_aafc.jpg)