मैनचेस्टर : मैनचेस्टर युनाइटेड के फॉरवर्ड खिलाड़ी एलिक्सि सांचेज इस सीजन इंग्लिश क्लब से अलग हो सकते हैं. आर्सेनल से युनाइटेड में शामिल होने के बाद से सांचेज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इटली लीग में जा सकते हैं.
जुवेंतस, एसी मिलान, नेपोली जैसे क्लब सांचेज को खरीद सकते हैं. हालांकि, इटली के क्लबों पर एफसी बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी के आय की मांग भारी पड़ सकती है.
युनाटेड के पूर्व खिलाड़ी रोबिन वेन पर्सी ने कहा कि सांचेज इंग्लिश क्लब में खुश नजर नहीं आ रहे. उन्होंने कहा, "उन्हें फिर से खुश होने का तरीका खोजना होगा."
यह भी पढ़े- सुपर कप मुकाबले में रैफरी बनी स्टेफनी फ्रापार्ट की जमकर हुई तारीफ
वेन पर्सी ने कहा, "अगर आप खुश होते हैं तो आप मौका बनाकर खुश रहते हैं. वे शुरुआती कुछ महीनों में खुश थे, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अब दोबारा खुशी ढूंढ़ने की जरूरत है."
उन्होंने कहा, "वे अभी भी खेल सकते हैं, वे एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी हैं. वे खुश नहीं लग रहे, मैं सिर्फ अनुमान लगा सकता हूं, लेकिन दूर से वे खुश नहीं दिख रहे."