ETV Bharat / sports

एएफसी चैंपियंस लीग में एफसी गोवा को मिली लगातार दूसरी हार - एएफसी चैंपियंस लीग

पसेर्पोलिस एफसी के लिए शहरियार मोगनलू ने 24वें, मेहदी तोराबी ने 43वें मिनट में पेनाल्टी पर, इसा एलेकासिर ने 47वें मिनट में और कमाल कामयाबिनीया ने 58वें मिनट में गोल दागे.

AFC Champions League: Persepolis FC thrash FC Goa 4-0
AFC Champions League: Persepolis FC thrash FC Goa 4-0
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:40 PM IST

फातोर्दा (गोवा): इंडियन सुपर लीग (ISL) क्लब एफसी गोवा को एएफसी चैंपियंस लीग (ACL) के ग्रुप चरण के मुकाबले में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. आठ बदलावों के साथ उतरी गोवा को शुक्रवार रात जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए चौथे मुकाबले में पिछले चरण की उपविजेता ईरान के फुटबॉल क्लब पसेर्पोलिस एफसी के खिलाफ 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी. पसेर्पोलिस एफसी की टूर्नामेंट में ये लगातार चौथी जीत है.

AFC Champions League: Persepolis FC thrash FC Goa 4-0
मैच के दौरान खिलाड़ी

पसेर्पोलिस एफसी के लिए शहरियार मोगनलू ने 24वें, मेहदी तोराबी ने 43वें मिनट में पेनाल्टी पर, इसा एलेकासिर ने 47वें मिनट में और कमाल कामयाबिनीया ने 58वें मिनट में गोल दागे.

एफसी गोवा ने इससे पहले ग्रुप ई के पहले मैच में कतर के अल रेयान क्लब के खिलाफ भी गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटे थे. गोवा को 26 अप्रैल को कतर के अल रेयान क्लब के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है.

फातोर्दा (गोवा): इंडियन सुपर लीग (ISL) क्लब एफसी गोवा को एएफसी चैंपियंस लीग (ACL) के ग्रुप चरण के मुकाबले में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. आठ बदलावों के साथ उतरी गोवा को शुक्रवार रात जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए चौथे मुकाबले में पिछले चरण की उपविजेता ईरान के फुटबॉल क्लब पसेर्पोलिस एफसी के खिलाफ 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी. पसेर्पोलिस एफसी की टूर्नामेंट में ये लगातार चौथी जीत है.

AFC Champions League: Persepolis FC thrash FC Goa 4-0
मैच के दौरान खिलाड़ी

पसेर्पोलिस एफसी के लिए शहरियार मोगनलू ने 24वें, मेहदी तोराबी ने 43वें मिनट में पेनाल्टी पर, इसा एलेकासिर ने 47वें मिनट में और कमाल कामयाबिनीया ने 58वें मिनट में गोल दागे.

एफसी गोवा ने इससे पहले ग्रुप ई के पहले मैच में कतर के अल रेयान क्लब के खिलाफ भी गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटे थे. गोवा को 26 अप्रैल को कतर के अल रेयान क्लब के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.