दोहा: भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी ईशान पंडिता का कहना है कि एफसी गोवा के लिए एशियन चैंपियंस लीग (एसीएल) में खेलने का अनुभव उनके लिए दोहा में काम आएगा. भारतीय टीम कतर विश्व कप 2022 और चीन में 2023 में होने वाले एएफसी एशियन कप के क्वालीफायर्स मुकाबलों के लिए दोहा आई है.
भारतीय टीम 19 मई को दोहा पहुंची थी और उसने रविवार से अभ्यास सत्र आरंभ किया. भारत का तीन जून को कतर, सात जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान के साथ मुकाबला होना है.
ईशान ने कहा, "एएफसी चैंपियंस लीग के मुकाबलों में खेलना बेहतरीन अनुभव था. एशिया में उच्च स्तर पर खेलना मेरे लिए अच्छा है. इससे एशिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने के लिए मेरा मनोबल बढ़ेगा. ऐसे मुकाबलों में खेलने से एक खिलाड़ी के तौर पर आपके खेल में सुधार होता है."
रैफरी से भिड़ने के कारण नानी दो मैच के लिए निलंबित
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में एफसी गोवा की टीम ने पिछले महीने एसीएल में कतर के क्लब अल रयान और यूएई के क्लब अल वहादा के खिलाफ मुकाबले खेले थे. गोवा को दो मैचों में करीबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था और ईशान इस टूर्नामेंट में गोवा टीम का हिस्सा थे.
ईशान ने कहा, "यह पहली बार है जब मैं भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के साथ खेलूंगा. अन्य युवा खिलाड़ियों की तरह ही मैं भी सुनील से सीखने के लिए उत्सुक हूं. वह मैदान के अंदर और बाहर एक महान प्रोफेशनल हैं."