ETV Bharat / sports

Serie A: इब्राहिमोविच के दो गोल से एसी मिलान ने नेपोलि को हराया - Cagliari

सिरी ए के मुकाबले में एसी मिलान के लिए ज्लाटन इब्राहिमोविच (20', 54') और येन्स पीटर हॉग (90+5') ने गोल किए.

एसी मिलान
एसी मिलान
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 4:51 PM IST

मिलान: ज्लाटन इब्राहिमोविच के दो गोल की बदौलत एसी मिलान ने रविवार को नेपोलि को 3-1 से हराकर सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत कर ली.

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इब्राहिमोविच के मौजूदा सत्र में छह मैचों में 10 गोल हो गए हैं. एसी मिलान की ओर से एक अन्य गोल येन्स पीटर हॉग ने किया.

ISL-7: कोलकाता डर्बी विश्व की सर्वश्रेष्ठ डर्बियों में से एक : झिंगन

नेपोलि की ओर से एकमात्र गोल ड्राइस मर्टेन्स ने किया.

इस जीत से मिलान के आठ मैचों में 20 अंक हो गए हैं और उसने अंक तालिका के शीर्ष पर दो अंक की बढ़त बना ली है.

एसी मिलान
एसी मिलान

दूसरे स्थान पर मौजूद सासुओलो के 18 अंक हैं और उसने वेरोना को 2-0 से शिकस्त दी.

अन्य मुकाबलों में इंटर मिलान ने टोरिनो को 4-2 जबकि यूवेंटस ने कैगलियारी को 2-0 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.