ETV Bharat / sports

Heath Streak Death : नहीं रहे जिम्बाब्वे के महान क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक, 49 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस - nadine streak

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक का रविवार को लंबी बिमारी के बाद 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनकी पत्नी नादिन स्ट्रीक ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश लिखकर इसकी पुष्टि की.

Heath Streak
हीथ स्ट्रीक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 1:17 PM IST

नई दिल्ली : जिम्बाब्वे के पूर्व स्टार क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का 3 सितंबर की सुबह निधन हो गया. इस बार, उनके निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की. स्ट्रीक के निधन के बाद, उनकी पत्नी नादिन ने सोशल मीडिया पर अपने पति की याद में एक भावुक संदेश लिखा. नादीन स्ट्रीक ने फेसबुक पर लिखा, 'आज सुबह, रविवार, 3 सितंबर, 2023 को तड़के, मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता, अपने घर से स्वर्गदूतों के साथ रहने के लिए ले जाए गए, जहां वह अपने अंतिम दिन अपने परिवार और निकटतम प्रियजनों के बीच बिताना चाहते थे. वह प्यार और शांति से भरे हुए थे और पार्क से अकेले नहीं निकलते थे. हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं, स्ट्रीकी. जब तक मैं तुम्हें फिर से पकड़ नहीं लेती'. बता दें कि कुछ समय पहले ही उनके निधन की अफवाह उड़ा दी गई थी.

हीथ स्ट्रीक की मौत के बाद फेसबुक पर उनकी पत्नी नादिन स्ट्रीक का भावुक पोस्ट
हीथ स्ट्रीक की मौत के बाद फेसबुक पर उनकी पत्नी नादिन स्ट्रीक का भावुक पोस्ट

455 अंतरराष्ट्रीय विकेट किए हासिल
साल 1993 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से 2005 तक स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट हासिल लिए. स्ट्रीक, जो एकदिवसीय मैचों में 100 विकेट लेने वाले पहले जिम्बाब्वे गेंदबाज थे, एक तेज गेंदबाज के रूप में अपने प्रभावशाली हरफनमौला कौशल के लिए जाने जाते थे.

  • •216 wickets in Tests.
    •239 wickets in ODIs.
    •455 Int'l wickets.
    •4933 runs in Int'l cricket.
    •Most Test wickets for Zimbabwe.
    •Most ODI wickets for Zimbabwe.
    •Most Int'l wickets for Zimbabwe.

    Heath Streak was the greatest bowler for Zimbabwe in the history. RIP Legend. pic.twitter.com/YximOGUqAM

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बांग्लादेश की टीम के रहे मुख्य कोच
स्ट्रीक टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में 100 विकेट तक पहुंचने वाले अपने देश के पहले क्रिकेटर भी थे. एक खिलाड़ी के रूप में संन्यास लेने के बाद, स्ट्रीक ने कोचिंग देना शुरू किया और विभिन्न टीमों और फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे. वो बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच रहे और बाद में वो टीम के मुख्य कोच भी बने. हालांकि, उनके कोचिंग करियर में एक दुर्भाग्यपूर्ण मोड़ तब आया जब भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें 2021 में 8 साल के लिए क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों के लिए उन पर प्रतिबंध लगा दिया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : जिम्बाब्वे के पूर्व स्टार क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का 3 सितंबर की सुबह निधन हो गया. इस बार, उनके निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की. स्ट्रीक के निधन के बाद, उनकी पत्नी नादिन ने सोशल मीडिया पर अपने पति की याद में एक भावुक संदेश लिखा. नादीन स्ट्रीक ने फेसबुक पर लिखा, 'आज सुबह, रविवार, 3 सितंबर, 2023 को तड़के, मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता, अपने घर से स्वर्गदूतों के साथ रहने के लिए ले जाए गए, जहां वह अपने अंतिम दिन अपने परिवार और निकटतम प्रियजनों के बीच बिताना चाहते थे. वह प्यार और शांति से भरे हुए थे और पार्क से अकेले नहीं निकलते थे. हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं, स्ट्रीकी. जब तक मैं तुम्हें फिर से पकड़ नहीं लेती'. बता दें कि कुछ समय पहले ही उनके निधन की अफवाह उड़ा दी गई थी.

हीथ स्ट्रीक की मौत के बाद फेसबुक पर उनकी पत्नी नादिन स्ट्रीक का भावुक पोस्ट
हीथ स्ट्रीक की मौत के बाद फेसबुक पर उनकी पत्नी नादिन स्ट्रीक का भावुक पोस्ट

455 अंतरराष्ट्रीय विकेट किए हासिल
साल 1993 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से 2005 तक स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट हासिल लिए. स्ट्रीक, जो एकदिवसीय मैचों में 100 विकेट लेने वाले पहले जिम्बाब्वे गेंदबाज थे, एक तेज गेंदबाज के रूप में अपने प्रभावशाली हरफनमौला कौशल के लिए जाने जाते थे.

  • •216 wickets in Tests.
    •239 wickets in ODIs.
    •455 Int'l wickets.
    •4933 runs in Int'l cricket.
    •Most Test wickets for Zimbabwe.
    •Most ODI wickets for Zimbabwe.
    •Most Int'l wickets for Zimbabwe.

    Heath Streak was the greatest bowler for Zimbabwe in the history. RIP Legend. pic.twitter.com/YximOGUqAM

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बांग्लादेश की टीम के रहे मुख्य कोच
स्ट्रीक टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में 100 विकेट तक पहुंचने वाले अपने देश के पहले क्रिकेटर भी थे. एक खिलाड़ी के रूप में संन्यास लेने के बाद, स्ट्रीक ने कोचिंग देना शुरू किया और विभिन्न टीमों और फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे. वो बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच रहे और बाद में वो टीम के मुख्य कोच भी बने. हालांकि, उनके कोचिंग करियर में एक दुर्भाग्यपूर्ण मोड़ तब आया जब भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें 2021 में 8 साल के लिए क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों के लिए उन पर प्रतिबंध लगा दिया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Sep 3, 2023, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.