नई दिल्ली : भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला विपक्षी टीम के खिलाफ खूब आग बरस रहा है. जायसवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलते हुए तेज तर्रार अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक के बाद जायसवाल ने ऋषभ पंत, रोहित शर्मा को भी पीछ छोड़ दिया है. हालांकि पंत अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में व्यक्तिगत कारणों से खेल नहीं पाए थे.
-
Young and unstoppable!
— CricTracker (@Cricketracker) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Yashasvi Jaiswal notches up five fifties in T20Is before turning 23, setting a new record for the most by an Indian player. pic.twitter.com/IFNTeB35iW
">Young and unstoppable!
— CricTracker (@Cricketracker) January 16, 2024
Yashasvi Jaiswal notches up five fifties in T20Is before turning 23, setting a new record for the most by an Indian player. pic.twitter.com/IFNTeB35iWYoung and unstoppable!
— CricTracker (@Cricketracker) January 16, 2024
Yashasvi Jaiswal notches up five fifties in T20Is before turning 23, setting a new record for the most by an Indian player. pic.twitter.com/IFNTeB35iW
दरअसल जायसवाल 23 साल से कम उम्र में टी20I में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 23 साल से कम उम्र में 5 अर्धशतक हो चुके हैं. जो अब तक किसी भारतीय ने नहीं बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम 23 साल से कम उम्र में 2 शतक हैं. जबकि ऋषभ पंत के नाम भी कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड है उन्होंने भी टी20I में 2 अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि तिलक वर्मा ने भी 2 अर्धशतकीय पारी खेली है.
बता दें कि भारत के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोल रहा है. जायसवाल की दो अंतिम टी20 पारियों की बात करें तो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 68 रन ठोके उससे पहले अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जायसवाल ने 41 गेंदों में 60 रन की पारी खेली थी.
जायसवाल के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 45.14 की औसत से 316 रन बनाए हैं टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर एक पारी में 171 रन है. वहीं टी20 की में उन्होंने 16 मैचों की 15 पारियों में 498 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. हालांकि जायसवाल को अभी तक वनडे में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.