ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : विराट के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, डब्ल्यूटीसी फाइनल में कोहली का होगा जलवा

Josh Hazlewood Praised Virat Kohli : ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर जोश हेजलवुड ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सराहना की है. हेजलवुड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले एक दावा किया. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में किंग कोहली कुछ खास करेंगे और अपना जलवा बिखेरेंग.

Josh Hazlewood Praised Virat Kohli
जोश हेजलवुड विराट कोहली
author img

By

Published : May 31, 2023, 3:25 PM IST

Updated : May 31, 2023, 3:40 PM IST

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को लेकर दावा किया है. उन्होंने कहा कि कोहली WTC फाइनल में कुछ अलग करने का जज्बा रखते हैं. इस टूर्नामेंट में स्टार बल्लेबाज कोहली अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर धमाल मचा सकते हैं. जोश हेजलवुड ने आईपीएल में विराट कोहली के साथ ज्यादा मौकों पर खेला है. इसके चलते हेजलवुड ने कोहली की सफलता को लेकर बातचीत की है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह क्या चीज है जो भारतीय स्टार को अपनी कला में इतना अच्छा बनाती है.

हेजलवुड ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कोहली के साथ पिछले दो साल बिताए हैं और अनुभवी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने करीब से कोहली को देखा है. हेजलवुड ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के महान खिलाड़ी को विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. कोहली की मजबूत कार्यनीति है जो भारत के बल्लेबाज को बाकी खिलाड़ियों से आगे रखती है. इतना ही नहीं कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेशकीमती बल्लेबाजों में से एक बने रहने की अनुमति देती है. मैदान पर कोहली की फिटनेस और उनका कौशल मुख्य भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा हेजलवुड IPL में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. सिराज ने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं. हेजलवुड ने कहा कि सिराज रेड बॉल के साथ भी सक्षम है. बतादें कि 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो कि 11 जून तक चलेगा.

WTC में खेलेंगे जॉश हेजलवुड!
जोश हेजलवुड अपनी इंजरी के चलते आईपीएल 2023 बीच में ही छोड़कर चले गए थे. अब उनके फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही जोश हेजलवुड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की संभावना बनी हुई है. अपनी चोट के चलते हेजलवुड आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सिर्फ तीन मैच ही खेल पाए थे. इससे पहले हेजलवुड फरवरी-मार्च महीने में भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी खेल नहीं पाए थे. पिछले दो सालों में हेजलवुड दो साइड स्ट्रेन इंजरी को झेल चुके हैं. इसके कारण उन्हें 2021-22 में घरेलू सरजमीं पर एशेज के चार टेस्ट और पिछली गर्मियों में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन और टेस्ट से बाहर रहना पड़ा था. अब मंगलवार 30 मई को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलियाई दल का पहला औपचारिक ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया गया था. हेजलवुड ने आईसीसी को बताया कि वह पूरी फिटनेस पाने के एकदम करीब हैं. लेकिन उन्हें अभी WTC के लिए फिट होने में करीब एक सप्ताह के अभ्यास की जरूरत है.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को लेकर दावा किया है. उन्होंने कहा कि कोहली WTC फाइनल में कुछ अलग करने का जज्बा रखते हैं. इस टूर्नामेंट में स्टार बल्लेबाज कोहली अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर धमाल मचा सकते हैं. जोश हेजलवुड ने आईपीएल में विराट कोहली के साथ ज्यादा मौकों पर खेला है. इसके चलते हेजलवुड ने कोहली की सफलता को लेकर बातचीत की है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह क्या चीज है जो भारतीय स्टार को अपनी कला में इतना अच्छा बनाती है.

हेजलवुड ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कोहली के साथ पिछले दो साल बिताए हैं और अनुभवी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने करीब से कोहली को देखा है. हेजलवुड ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के महान खिलाड़ी को विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. कोहली की मजबूत कार्यनीति है जो भारत के बल्लेबाज को बाकी खिलाड़ियों से आगे रखती है. इतना ही नहीं कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेशकीमती बल्लेबाजों में से एक बने रहने की अनुमति देती है. मैदान पर कोहली की फिटनेस और उनका कौशल मुख्य भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा हेजलवुड IPL में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. सिराज ने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं. हेजलवुड ने कहा कि सिराज रेड बॉल के साथ भी सक्षम है. बतादें कि 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो कि 11 जून तक चलेगा.

WTC में खेलेंगे जॉश हेजलवुड!
जोश हेजलवुड अपनी इंजरी के चलते आईपीएल 2023 बीच में ही छोड़कर चले गए थे. अब उनके फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही जोश हेजलवुड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की संभावना बनी हुई है. अपनी चोट के चलते हेजलवुड आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सिर्फ तीन मैच ही खेल पाए थे. इससे पहले हेजलवुड फरवरी-मार्च महीने में भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी खेल नहीं पाए थे. पिछले दो सालों में हेजलवुड दो साइड स्ट्रेन इंजरी को झेल चुके हैं. इसके कारण उन्हें 2021-22 में घरेलू सरजमीं पर एशेज के चार टेस्ट और पिछली गर्मियों में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन और टेस्ट से बाहर रहना पड़ा था. अब मंगलवार 30 मई को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलियाई दल का पहला औपचारिक ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया गया था. हेजलवुड ने आईसीसी को बताया कि वह पूरी फिटनेस पाने के एकदम करीब हैं. लेकिन उन्हें अभी WTC के लिए फिट होने में करीब एक सप्ताह के अभ्यास की जरूरत है.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

Last Updated : May 31, 2023, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.