ETV Bharat / sports

जडेजा के बाद अफगानिस्तान को मिला सचिन तेंदुलकर का साथ, जीत के मंत्र से अब ऑस्ट्रेलिया को देंगे मात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान की टीम से मुलाकाता की है. इस दौरान अफगानिस्तान के मैंटर अजय जडेजा भी मौजूद रहे. टीम को अब बलुंद हौसलों के साथ ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के साथ दो-दो हाथ करना होंगा

Sachin Tendulkar addresses Afghanistan
सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान को किया संबोधित
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 2:54 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 3:39 PM IST

मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 के महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले अफगानिस्तान के क्रिकेटरों को संबोधित किया. सचिन ने इस मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान की टीम को जीत का गुरुमंत्र भी दिया. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 शतक लगाए हैं. उन्होंने कंगारुओं के आगे 15 अर्धशतक भी जमाए हैं. सचिन साल 1191 से लेकर 2012 तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44.59 की औसत से 3077 रन रन बना चुके थे.

सचिन ने की अफगानिस्तान से मुलाकात

सचिन का बल्ला हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चला है. अब उन्होंने अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे खेलना है उसके बारे में भी बताया है. अफगानिस्तान की टीम के साथ अजय जडेजा तो पहले ही जुड़ी चुके हैं. अजय के टीम से जुड़ने के साथ ही टीम ने विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करना चालू कर दिया है. अब सचिन से मिलने के बाद और महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करने के बाद क्या अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा पाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

अफगानिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है. टीम ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं. इसमें उसे 4 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान की टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 6 पर बनी हुई है.

सेमीफाइनल में पहुंचने की उस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए प्रेरणा प्रदान करने वाले भारत के दिग्गज तेंदुलकर थे, जिन्होंने सोमवार को मुंबई में समूह को संबोधित किया. राशिद ने क्रिकेटवर्ल्डकप.कॉम को तेंदुलकर द्वारा अफगानिस्तान टीम को संबोधित करने के बारे में बताया, 'यह हर किसी के लिए एक विशेष क्षण है. वानखेड़े में एक बहुत ही विशेष अवसर पर उनसे मिलना बेहद खास रहा. निश्चित रूप से उन्होंने टीम को बहुत सारी सकारात्मक ऊर्जा दी है. कई खिलाड़ियों के लिए उनसे मिलना एक तरह का सपना है'. इस दौरान राशिद ने सचिन को धन्यवाद भी दिया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : विवाद के बाद एंजोलो मैथ्यू और शाकिब अल हसन ने रखी अपनी बात, जानिए अंपायर किस गलती का हुए शिकार

मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 के महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले अफगानिस्तान के क्रिकेटरों को संबोधित किया. सचिन ने इस मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान की टीम को जीत का गुरुमंत्र भी दिया. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 शतक लगाए हैं. उन्होंने कंगारुओं के आगे 15 अर्धशतक भी जमाए हैं. सचिन साल 1191 से लेकर 2012 तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44.59 की औसत से 3077 रन रन बना चुके थे.

सचिन ने की अफगानिस्तान से मुलाकात

सचिन का बल्ला हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चला है. अब उन्होंने अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे खेलना है उसके बारे में भी बताया है. अफगानिस्तान की टीम के साथ अजय जडेजा तो पहले ही जुड़ी चुके हैं. अजय के टीम से जुड़ने के साथ ही टीम ने विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करना चालू कर दिया है. अब सचिन से मिलने के बाद और महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करने के बाद क्या अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा पाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

अफगानिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है. टीम ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं. इसमें उसे 4 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान की टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 6 पर बनी हुई है.

सेमीफाइनल में पहुंचने की उस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए प्रेरणा प्रदान करने वाले भारत के दिग्गज तेंदुलकर थे, जिन्होंने सोमवार को मुंबई में समूह को संबोधित किया. राशिद ने क्रिकेटवर्ल्डकप.कॉम को तेंदुलकर द्वारा अफगानिस्तान टीम को संबोधित करने के बारे में बताया, 'यह हर किसी के लिए एक विशेष क्षण है. वानखेड़े में एक बहुत ही विशेष अवसर पर उनसे मिलना बेहद खास रहा. निश्चित रूप से उन्होंने टीम को बहुत सारी सकारात्मक ऊर्जा दी है. कई खिलाड़ियों के लिए उनसे मिलना एक तरह का सपना है'. इस दौरान राशिद ने सचिन को धन्यवाद भी दिया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : विवाद के बाद एंजोलो मैथ्यू और शाकिब अल हसन ने रखी अपनी बात, जानिए अंपायर किस गलती का हुए शिकार
Last Updated : Nov 7, 2023, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.