ETV Bharat / sports

World cup 2023: बाबर आजम के बचाव में उतरे मिकी आर्थर, इंजमाम-उल-हक से कही ये बड़ी बात - Mickey Arthur on Babar Azam

आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने जितना ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उतना ही उनके कोच मिकी आर्थर ने अपने बयानों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब उन्होंने साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद बाबर आजम का बचाव करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 5:30 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के हाथों पाकिस्तान को 1 विकेट से हार मिली है. इस हार के साथ ही पाकिसतान विश्व कप 2023 में लगातार 4 मैच हार चुका है. उसने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे शुरुआत के 2 मैचों में जीत मिली थी और बाकी के 4 मैचों में लगातार हार मिली है. बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम को पहले भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया ने मात दी. इसके बाद उसे अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से भी हरा दिया.

पाकिस्तान की लगातार 4 हार के बाद चारों ओर उनके कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रहीं हैं. क्रिकेट जगत के जानकार उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने बाबर के बचाव में आते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को हार का दोषी ठहराने के बदले इस मैच को परफेक्ट मैच बताया है और कहा कि हमने गेंदबाजी अच्छी की लेकिन हम बल्लेबाजी में पीछे रहे हैं.

आर्थर ने कहा कि,'वे हर किसी को दोषी ठहराएंगे. चिंता मत कीजिए. यह तो बस दुनिया का दस्तूर है. उन्होंने पीसीबी को बाबर आजम के खिलाफ साजिश रचने से रोकने का भी वादा किया है. उन्होंने मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक से कहा कि हमारे लड़कों और कोचिंग स्टाफ ने अच्छी कोशिश की है. आपको लड़कों और कोचिंग स्टाफ का प्रयास देखना चाहिए.

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विश्व कप 2023 के बाद बाबर आमज को कप्तानी से हटाने पर विचार कर रहा है. पाकिस्तान की टीम लगातार 4 हार के बाद आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल से लगभग बाहर हो गई है. अब पाकिस्तान को दूसरी टीमों के नतीजों और अपने तीनों मैच बड़ी रनरेट से जीतने होगें जो कि इन हालातों में नामुमकिन ही लग रहा है. ऐसे में माना जा सकता है पाकिस्तान विश्व कप 2023 की टॉप चार टीमों से लगभग बाहर है.

ये भी पढ़ें : World cup 2023: किस टीम का मिडिल ओवर्स में रहा है दबदबा, जानिए किन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने किया है कमाल

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के हाथों पाकिस्तान को 1 विकेट से हार मिली है. इस हार के साथ ही पाकिसतान विश्व कप 2023 में लगातार 4 मैच हार चुका है. उसने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे शुरुआत के 2 मैचों में जीत मिली थी और बाकी के 4 मैचों में लगातार हार मिली है. बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम को पहले भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया ने मात दी. इसके बाद उसे अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से भी हरा दिया.

पाकिस्तान की लगातार 4 हार के बाद चारों ओर उनके कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रहीं हैं. क्रिकेट जगत के जानकार उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने बाबर के बचाव में आते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को हार का दोषी ठहराने के बदले इस मैच को परफेक्ट मैच बताया है और कहा कि हमने गेंदबाजी अच्छी की लेकिन हम बल्लेबाजी में पीछे रहे हैं.

आर्थर ने कहा कि,'वे हर किसी को दोषी ठहराएंगे. चिंता मत कीजिए. यह तो बस दुनिया का दस्तूर है. उन्होंने पीसीबी को बाबर आजम के खिलाफ साजिश रचने से रोकने का भी वादा किया है. उन्होंने मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक से कहा कि हमारे लड़कों और कोचिंग स्टाफ ने अच्छी कोशिश की है. आपको लड़कों और कोचिंग स्टाफ का प्रयास देखना चाहिए.

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विश्व कप 2023 के बाद बाबर आमज को कप्तानी से हटाने पर विचार कर रहा है. पाकिस्तान की टीम लगातार 4 हार के बाद आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल से लगभग बाहर हो गई है. अब पाकिस्तान को दूसरी टीमों के नतीजों और अपने तीनों मैच बड़ी रनरेट से जीतने होगें जो कि इन हालातों में नामुमकिन ही लग रहा है. ऐसे में माना जा सकता है पाकिस्तान विश्व कप 2023 की टॉप चार टीमों से लगभग बाहर है.

ये भी पढ़ें : World cup 2023: किस टीम का मिडिल ओवर्स में रहा है दबदबा, जानिए किन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने किया है कमाल
Last Updated : Oct 28, 2023, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.