बेंगलुरु : विश्व कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 410 रनों का विशाल स्कोर बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने इस मैच में शतकीय पारी खेली. इस मैच में बल्लेबाजी करने आए के. एल. राहुल ने जैसे ही शतक बनाया वैसे ही उन्होंने राहुल द्रविड के रिकॉर्ड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले विश्व कप के इतिहास में राहुल द्रविड ही ऐसा करने वाले बल्लेबाज थे.
-
Rahul Dravid and KL Rahul are the only Indian Wicketkeepers to score a hundred in the World Cup history. pic.twitter.com/w8yYCzgbKV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rahul Dravid and KL Rahul are the only Indian Wicketkeepers to score a hundred in the World Cup history. pic.twitter.com/w8yYCzgbKV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2023Rahul Dravid and KL Rahul are the only Indian Wicketkeepers to score a hundred in the World Cup history. pic.twitter.com/w8yYCzgbKV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2023
दरअसल राहुल द्रविड विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए शतक बनाने वाले एकमात्र विकेटकीपर थे. उन्होंने 1999 के विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी. और 1999 के बाद आज के. एल राहुल ने विकेटकीपर के रूप में भारत के लिए शतक बनाया है. के एल राहुल विश्व कप में विकेटकीपर के रुप में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हो गए हैं.
राहुल ने विश्व कप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने बेंगलुरु में नीदरलैंड के खिलाफ केवल 62 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. 62 गेंदों में शतक पूरा होने के साथ ही राहुल ने रोहित शर्मा के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक बनाया था.
बता दें कि भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत ने अब तक ग्रुप चरण के 8 में से सभी आठ मैचों में जीत हासिल की है. और उसका सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा.