ETV Bharat / sports

भारत के गेंदबाजी कोच विराट को डेथ ओवर्स में देंगे बड़ी जिम्मेदारी, 2 साल से सूर्या और गिल भी कर रहे हैं खास तैयारी

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने विराट कोहली की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के गेंदबाजी करने को लेकर भी खुशी जताई है.

Indian coach and cricketer
भारतीय कोच और क्रिकेटर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 7:41 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाजी विभाग ने विश्व कप 2023 में जमकर अपना जादू दिखाया है. टीम के लिए तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडिया ने अपना अंतिम लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला. इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में से 9 प्लेयर्स ने गेंदबाजी की केवल विकेटकीपर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने ही गेंद नहीं डाली. इन दोनों के अलावा सभी ने गेंदबाजी की थी और नीदरलैंड को 160 रनों से धूल चटा दी.

गेंदबाजी कोच ने जताई खुशी
पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि,' मैं सच्चाई के साथ कहूं तो रोहित शर्मा लगभग 2 साल से बात कर रहे हैं कि सूर्या को मैच में बॉलिंग करनी चाहिए. अब फाइनली वो हुआ. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और खुद कप्तान रोहित शर्मा नेट्स में अच्छी गेंदबाजी करते हैं. अब वो मैदान पर भी देखने को मिला. जो देखकर मैं काफी खुश हूं.'

विराट को अब कहां करेंगे इस्तेमाल
उन्होंने विराट की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'विराट का जो विकेट था वो अच्छा सेटअप था. उन्होंने पहले फाइन लेग का फील्डर सेट किया और फिर केएल राहुल को इशारा दिया कि वो गेंदबाजी किधर करेंगे. इसके बाद विराट ने अच्छे सेटअप के साथ विकेट हासिल किया. दांए हाथ के बल्लेबाज को कोहली हमेशा परेशान करते हैं. उनकी गेंद स्विंग होती है. वो अच्छी यॉर्कर करते हैं. रोहित और हम तीनों फेज के लिए विराट को देखते हैं. वो पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करते हैं. आज उन्होंने मिडिल ओवर्स मे भी अच्छी गेंदबाजी की अब हम उन्हें डेथ में भी आजमाना चाहेंगे'.

इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने भी गेंदबाजी की और इस दौरान विराट और रोहित ने 1-1 विकेट भी हासिल किया. विराट का विकेट एक सोची-समझी प्लानिंग के तहत आया था. जिसके बारे में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बात की.

ये खबर भी पढ़ें : सचिन का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट, क्या डी कॉक और रचिन भी रच पाएंगे इतिहास?

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाजी विभाग ने विश्व कप 2023 में जमकर अपना जादू दिखाया है. टीम के लिए तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडिया ने अपना अंतिम लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला. इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में से 9 प्लेयर्स ने गेंदबाजी की केवल विकेटकीपर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने ही गेंद नहीं डाली. इन दोनों के अलावा सभी ने गेंदबाजी की थी और नीदरलैंड को 160 रनों से धूल चटा दी.

गेंदबाजी कोच ने जताई खुशी
पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि,' मैं सच्चाई के साथ कहूं तो रोहित शर्मा लगभग 2 साल से बात कर रहे हैं कि सूर्या को मैच में बॉलिंग करनी चाहिए. अब फाइनली वो हुआ. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और खुद कप्तान रोहित शर्मा नेट्स में अच्छी गेंदबाजी करते हैं. अब वो मैदान पर भी देखने को मिला. जो देखकर मैं काफी खुश हूं.'

विराट को अब कहां करेंगे इस्तेमाल
उन्होंने विराट की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'विराट का जो विकेट था वो अच्छा सेटअप था. उन्होंने पहले फाइन लेग का फील्डर सेट किया और फिर केएल राहुल को इशारा दिया कि वो गेंदबाजी किधर करेंगे. इसके बाद विराट ने अच्छे सेटअप के साथ विकेट हासिल किया. दांए हाथ के बल्लेबाज को कोहली हमेशा परेशान करते हैं. उनकी गेंद स्विंग होती है. वो अच्छी यॉर्कर करते हैं. रोहित और हम तीनों फेज के लिए विराट को देखते हैं. वो पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करते हैं. आज उन्होंने मिडिल ओवर्स मे भी अच्छी गेंदबाजी की अब हम उन्हें डेथ में भी आजमाना चाहेंगे'.

इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने भी गेंदबाजी की और इस दौरान विराट और रोहित ने 1-1 विकेट भी हासिल किया. विराट का विकेट एक सोची-समझी प्लानिंग के तहत आया था. जिसके बारे में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बात की.

ये खबर भी पढ़ें : सचिन का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट, क्या डी कॉक और रचिन भी रच पाएंगे इतिहास?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.