नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 21वां मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम इंडिया टॉम लैथम की न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. इस धमाकेदार टक्कर के लिए भारतीय टीम पुणे से धर्मशाला पहुंच चुकी है. भारतीय टीम कांगड़ा स्थित गगल हवाई अड्डे पर पहुची.
इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों का गुलाब के फूल देकर जोरदार स्वागत किया गया. तो वहीं ढोल और नगाड़े की आवाज से भी भारतीय टीम का उत्साह वर्धन किया गया. टीम इंडिया पुणे से दोपहर 1:45 बजे गगल हवाई अड्डे लिए रवाना हुई थी. गगल हवाई अड्डे से टीम सीधे धर्मशाला के कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू पहुंची. यहां पर भारतीय टीम के खिलाड़ी रूके हुए हैं.
-
Touchdown Dharamshala 📍🏔️#TeamIndia | #CWC23 | #MeninBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/l5AtXNcDrH
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Touchdown Dharamshala 📍🏔️#TeamIndia | #CWC23 | #MeninBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/l5AtXNcDrH
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023Touchdown Dharamshala 📍🏔️#TeamIndia | #CWC23 | #MeninBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/l5AtXNcDrH
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023
टीम के हिमाचल प्रदेश पहुंचने का एक वीडियो बीसीसीआई ने एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या मौजूद नहीं है. वो पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ लगी चोट के बाद बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में इलाज के लिए गए हैं. इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कहोली, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और शुभमन गिल समेत बाकी सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. वीडियो में हिमाचल प्रदेश की खुबसूरती भी पहाड़ों के रूप में नजर आ रही है. धर्मशाला स्टेडियम को भारतीय टीम के इस मैच के लिए पूरी तरह सजाया गया है.
भारत और न्यूजीलैंड की धर्मशाला में 7 साल बाद टक्कर होने वाली है. भारत की टीम ने साल 2016 में हुए मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी. अब न्यूजीलैंड की टीम भी इस हार का बदला लेना चाहेगी. आईसीसी विश्व कप 2023 की भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही मजबूत टीमें हैं. दोनों ही टीमें नंबर 1 और नंबर 2 पर बनी हुई हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">