धर्मशाला: बांग्लादेश की टीम मंगलवार को भारत की देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से हिमाचल के पारंपरिक ढंग से बांग्लादेश के खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इसके बाद कड़े सुरक्षा घेरे में टीम के सभी खिलाड़ियों को लग्जरी कारों से धर्मशाला के होटल रेडीसन ब्लू पहुंचाया गया. इस मौके पर HPCA निदेशक संजय शर्मा, सचिव अवनिश परमार समेत अन्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Cricket World Cup 2023 : पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मचाएगी धमाल, जानिए क्या है टीम की ताकत और कमजोरी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैचों को लेकर मंगलवार को बांग्लादेश की टीम धर्मशाला पहुंची. बांग्लादेश की टीम मंगलवार को 12:55 बजे गुजरात से दिल्ली पहुंची और 1:25 बजे दिल्ली से विशेष विमान द्वारा धर्मशाला के लिए रवाना हुई दोपहर 2: 55 बजे टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची. यहां पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया और कड़ी सुरक्षा की बीच खिलाड़ियों को विशेष बसों के माध्यम से धर्मशाला लाया गया.
बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक धर्मशाला क्रिकेट मैदान में अभ्यास करेंगे. इसी के साथ अफगानिस्तान और इंगलैंड की टीमों के खिलाड़ी अपने मैचों को लेकर अभ्यास करते नजर आएंगे. 5 अक्टूबर को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेंगे बांग्लादेश और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें ऐसी हैं जो पहली बार यहां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी. वहीं, कल 2:55 पर अफगानिस्तान की टीम धर्मशाला पहुंचेगी. उसके उपरांत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के माध्यम से खिलाड़ियों को धर्मशाला पंहुचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: धर्मशाला पहुंचने लगे क्रिकेट प्रेमी और पर्यटक, होटलों में 80 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी