कोलकाता : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (16 नवंबर) को खेला जाने वाला है. इन दोनों टीम के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में पैट कमिंस के हाथो में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान होगी तो वहीं, साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा करते हुए आएंगे. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें मोटेरा में फाइनल खेलना चाहेंगी.
-
2️⃣ Days To Go!
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Our sights are set on the opposition 🇿🇦🇦🇺#CWC23 #BePartOfIt #SAvAus pic.twitter.com/ZKcTbbvFa1
">2️⃣ Days To Go!
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 14, 2023
Our sights are set on the opposition 🇿🇦🇦🇺#CWC23 #BePartOfIt #SAvAus pic.twitter.com/ZKcTbbvFa12️⃣ Days To Go!
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 14, 2023
Our sights are set on the opposition 🇿🇦🇦🇺#CWC23 #BePartOfIt #SAvAus pic.twitter.com/ZKcTbbvFa1
कैसा होगा पिच का मिजाज
ईडन गार्डन्स की विकेट शुरू से ही बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. लेकिन इस विश्व कप में गेंदबाजों को भी यहां मदद मिली है. इस विश्व कप में यहां ज्यादा बड़े स्कोर नहीं देखने के लिए मिले हैं. इस पिच पर अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 337 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 2 में जीत और 1 में हार मिली है. साउथ अफ्रीक ने इस मैदान पर 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत 2 में हार मिली है. उनका एक मैच रद्द रहा है. इस पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालने के बाद किसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहली बार खेलेंगे. लेकिन कमिंस को लीग स्टेज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का समाना करना पड़ा था.
मैक्सवेल की होगी सेमीफाइनल में वापसी
इस मैच में पहले कप्तान कमिंस ने कहा कि,'हम अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों की पारी ने हमें प्रेरित किया है. अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हम मैच हारने ही वाले थे कि तभी किसी ने बाजी पलट दी और टीम को जीत दिला दी. मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी के टीम में होने का मतलब है कि आपको उनकी कमी खलने वाली है. वो किसी भी स्थिति से मैच का रुख पलट सकते है. मैं इससे खुश हूं हमारी टीम में उनके जैसा कोई है. मैक्सवेल फिट हैं और सेमीफाइनल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं'.
-
Pat Cummins confirms Glenn Maxwell will be fine for next match.#AUSvsAFG #Maxwell
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
pic.twitter.com/4KQaTe0bq5
">Pat Cummins confirms Glenn Maxwell will be fine for next match.#AUSvsAFG #Maxwell
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) November 7, 2023
pic.twitter.com/4KQaTe0bq5Pat Cummins confirms Glenn Maxwell will be fine for next match.#AUSvsAFG #Maxwell
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) November 7, 2023
pic.twitter.com/4KQaTe0bq5
ऑस्ट्रेलिया की टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में कमिंस के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना मुश्किल होगा. लेकिन वो मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का खुलासा करेंगे. वो टीम में किसी ऑलराउंडर या एक अतिरिक्त बल्लेबाज को जगह दे सकते हैं. कमिंस विश्व कप 2015 की टीम में शामलि तो थे लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला था.
विश्व कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है. कमिंस ने कहा कि, 'हमने काफी लंबा सफर तय किया है. पहले दो मैचों में ही हमें मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना था. तब से हमने हर विभाग में सुधार किया है. टीम में हर कोई जानता है कि उन्हें क्या करना है.'
दक्षिण अफ़्रीका ने विश्व कप में अभी फ़ाइनल नहीं खेला है. वो 4 बार सेमीफाइनल में पहुंचा है लेकिन बाहर हो गया. अब उसके पास मौका होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाए. ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप सेमीफाइनल में आंकड़े साउथ अफ्रीका पर हावी हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया मानसिक रूप से साउथ अफ्रीका से आगे रहने वाला है.
मौसम की मैच पर पड़ सकती है मार
इस मैच में बारिश का अनुमान भी जताया जा रहा है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बारश हो सकते हैं. ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि मैच पूरा 50 ओवर का खेला जाए.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने वनडे फॉर्मेट में अब तक आपस में 105 मैच खेले हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका को 55 और ऑस्ट्रेलिया को 50 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों के बीच पिछले 10 मैचों में 8 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है.